UP Lekhpal Bharti 2022: लेखपालों के 4000 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, जानें लेटेस्ट अपडेट

Lekhpal Bharti 2022: प्रदेश में लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती के लिए मंडलायुक्तों से चयन वर्ष 2020-2021 औक 2021-2022 में रिक्तियों संबंधी जानकारी मांगी गई है. संबंधित जानकारी तीन मई तक परिषद मुख्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar | May 2, 2022 10:51 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Bharti 2022) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्व परिषद ने लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगा है. साथ ही मंडलायुक्तों से चयन वर्ष 2020-2021 और 2021-2022 में रिक्तियों संबंधी जानकारी निर्धारित प्रारूप पर 3 मई तक परिषद मुख्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा गया है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

मंडलायुक्तों को भेजे गए पत्र में कहा गया कि है कि, चयन वर्ष 2017-18 और 2019-20 तक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जा चुका है. उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग (खिलाड़यों की समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली 2022 में आरक्षण संबंधी व्यवस्था दी गई है.

8085 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव

लेखपाल पद की कुल खाली पदों के आधार पर आरक्षण की गणना करते हुए परिषद को प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्व परिषद लेखपाल के कुल 30837 पद हैं. इनमें 8085 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग भेजा जा चुका है.

राजस्व लेखपाल भर्ती  के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को

वहीं दूसरी ओर यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के तहत जारी नोटिस में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2021) के आधार पर राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को होनी है. परीक्षा की तैयारी के लिए अब छात्रों के पास अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं.

Also Read: UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में बंपर भर्ती, लेखपाल, एएनएम समेत 40 हजार पदों के लिए वैकेंसी, डिटेल जानें
100 अकों की होगी लिखित परीक्षा

बता दें कि राजस्व लेखपाल की लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. इसके अलावा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से 25 -25 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी.

Next Article

Exit mobile version