UP Election: बीजेपी ने Video के साथ जारी की सपा प्रत्याशियों की आपराधिक कुंडली, खुद देख लीजिए
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सपा प्रत्याशियों के आपराधिक इतिहास का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें बताया गया है कि कौन-से प्रत्याशी पर कितने आरोप लगे हैं.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. साथ ही आरंभ हो चुका है आरोप-प्रत्यारोप का दौर, जिसमें पक्ष-विपक्ष के नेताओं की कुंडली खंगाली जा रही है, और चुनाव से पहले जनता के बीच सार्वजनिक किया जा रहा है. इस क्रम बीजेपी ने सबसे पहले उपस्थिति दर्ज करते हुए सपा नेताओं के आपराधिक रिकॉर्ड को थाने से जनता के बीच पहुंचा दिया है. बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सपा प्रत्याशियों के आपराधिक इतिहास का एक वीडियो शेयर किया है.
सपा ने ज्यादातर अपने चहेते अपराधियों को प्रत्याशी बनाया है। जिसे देख कर ये समझना मुश्किल है कि ये उम्मीदवारों को लिस्ट है या थानों में लगी हिस्ट्रीशीटरो की सूची है।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 28, 2022
फैसला आपका#सपा_मतलब_गुंडागर्दी pic.twitter.com/kni9qUZQyw
बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘सपा ने ज्यादातर अपने चहेते अपराधियों को प्रत्याशी बनाया है. जिसे देख कर ये समझना मुश्किल है कि ये उम्मीदवारों को लिस्ट है या थानों में लगी हिस्ट्रीशीटरो की सूची है.’
चुनाव से पहले चरम पर पहुंचा आरोप-प्रत्यारोप का दौरदरअसल, सिर्फ भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के ट्विटर एक चुनावी मौसम में लगातार सक्रिय हैं. इन ट्विटर अकाउंट पर हर एक घंटे के अंदर कई ट्विट किए जा रहे हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस के ट्विटर से लगातार प्रदेश के योगी सरकार को निशाना बनाया जा रहा है. सरकार की खामियों को गिनाया जा रहा है. वहीं बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला जा रहा है.
यूपी में कब और कितने चरणों में होगा मतदानउत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.
पहले चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदानपहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.
