UP Breaking News Live: CM योगी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक होगी, कई फैसलों पर लगेगी मुहर

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

By Prabhat Khabar | June 27, 2022 10:33 PM

मुख्य बातें

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…

लाइव अपडेट

CM योगी की अध्यक्षता में कल कैबिनेट की बैठक होगी

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में मंगलवार को सुबह 11:30 लोकभवन में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है.

जिला जज ने महिला बंदी और उनके बच्चों का हाल जाना

जिला जज राम मनोहर नारायण मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस कमीश्नर और डीएम ने जिला कारागार का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था, जमानत की पैरवी, भोजन, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं परखी. अफसरों ने महिला बैरक में जाकर महिला बंदी और उनके साथ रहने वाले बच्चों से बातचीत की. भोजन, इलाज आदि अन्य सुविधाओं के बारे में बातचीत की. इसके बाद यह अफसर जेल अस्पताल व दूसरी बैरकों में जाकर पुरुष कैदियों से बात कर उनसे समस्याएं पूछी. जिला जज और प्रशासन के अफसरों का यह त्रैमास‍िक निरीक्षण था. टीम में पुलिस कमीश्‍नर ठीके ठाकुर और डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा के लिए नए प्रदेश अध्‍यक्ष के नाम पर होगी चर्चा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लखनऊ आए हुए हैं. वह रात 8 बजे सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ से उनके आवास पर मिलने जाएंगे. नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर यह बैठक होगी. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी वह सीएम योगी से मंत्रणा करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए बांके बिहारी के दर्शन

वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरानन राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी उनके साथ मौजूद रहे.

यशवंत सिन्हा के नामांकन में मौजूद रहे अखिलेश यादव

विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारयशवंत सिन्हा ने दिल्ली में संसद में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, NCP प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और अन्य नेता मौजूद रहे।

मथुरा-बरेली रोड पर रिफाइंड से भरी गाड़ी पलटी

कासगंज के मथुरा-बरेली रोड पर रिफाइंड से भरी गाड़ी पलट गई. रिफाइंड टैंकर पलटने के बाद कई जगह से फट गया. टैंकर से गिर रहे रिफाइंड को भरने यहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. सड़क हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था रिफाइंड टैंकर.

2024 लोकसभा आमचुनाव पर मायावती की नजर

मायावती ने ट्वीट कर लिखा, बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा पार्टी प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आदि ने आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव जिस संघर्ष व दिलेरी के साथ लड़ा है. उसे आगे 2024 लोकसभा आमचुनाव तक जारी रखने के संकल्प के तहत् चुनावी मुस्तैदी यथावत बनाये रखना भी ज़रूरी. सिर्फ आज़मगढ़ ही नहीं बल्कि बीएसपी की पूरे यूपी में 2024 लोकसभा आमचुनाव के लिए ज़मीनी तैयारी को वोट में बदलने हेतु भी संघर्ष व प्रयास लगातार जारी रखना है. इस क्रम में एक समुदाय विशेष को आगे होने वाले सभी चुनावों में गुमराह होने से बचाना भी बहुत ज़रूरी.

यूपी में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार काम हुआ है. हम तेजी से बच्चों का टीकाकरण कर रहे हैं.

जावेद पंप का घर गिराने की याचिका पर आज सुनवाई

प्रयागराज में 10 जून को जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा का मामले में आरोपी मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाया गया. इस मामले में अब जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

मंत्री राठौर करेंगे कोआपरेटिव बैंक की नई शाखाओं का शुभारंभ

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आज यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. की 13 नई शाखाओं का शुभारंभ करेंगे. ये शाखाएं महराजगंज, गोरखपुर, हापुड़, अम्बेडकरनगर, अमेठी, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, नोएडा, अमरोहा, मथुरा, में खोली जाएंगी. 11 बजे यूपी कोआपरेटिव बैंक लि. की मुख्य शाखा में इसका आयोजन होगा.

डासना के कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग

गाजियाबाद के डासना में औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में आज सुबह आग लग गई. हालांकि, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर अब काबू पा लिया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यशवंत सिन्हा के नामंकन में शामिल होंगे जयंत चौधरी

विपक्षी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी शामिल होंगे. इसके अलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादवल और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल होंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज मथुरा दौरा

धर्मनगरी में बांके बिहारी के दर्शन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार यानी आज मथुरा पहुचेंगे. वे करीब ढाई घंटे तक यहां रुकेंगे. इसके लिए मथुरा यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. राष्ट्रपति के बांके बिहारी मंदिर में रहने तक किसी का भी प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यशवंत सिन्हा के नामंकन में शामिल होंगे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. आज राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार हैं यशवंत सिन्हा अपना नामांरन दाखिल करेंगे. इस मौके पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी दिल्ली आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version