UP Board Exam: गोरखपुर में 6349 स्टूडेंट्स ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा, मातृभाषा से क्यों कतरा रहे छात्र?

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बृहस्पतिवार यानी 24 मार्च को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई. यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन गोरखपुर में 6339 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, हाई स्कूल के 3432 व इंटर की 2917 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar | March 25, 2022 10:57 AM

Gorakhpur News: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board Exam 2022) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बृहस्पतिवार यानी 24 मार्च को कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई. यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन गोरखपुर में 6339 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, हाई स्कूल के 3432 व इंटर की 2917 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

6349 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बोर्ड की परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षाएं शुरू कराई गई, क्योंकि 2 साल के बाद ऑफलाइन यह परीक्षा कराई जा रही थीं. इसलिए जिला प्रशासन और स्कूल प्रशासन कोई भी कमी न हो इसके लिए मुस्तैद दिखा. गोरखपुर जिले के 199 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई पहले दिन दोनों पारियों में परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की शिकायत कहीं से नहीं मिली है, लेकिन 2022 बोर्ड परीक्षा में 6349 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की परीक्षाएं छोड़ी है.

हिंदी विषय के 66585 विद्यार्थी पंजीकृत थे

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिंदी विषय के 66585 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 63153 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में इंटर हिंदी विषय के एक 61439 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था जिसमें से 58522 परीक्षार्थी उपस्थित थे.

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए रहे चाक-चौबंद इंतजाम

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिला और स्कूल प्रशासन ने काफी कड़ी व्यवस्था की हुई थी परीक्षार्थी जिस केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे. वहां पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी जिससे परीक्षार्थी नकल न कर सकें. दोनों पालीयों में परीक्षा के दौरान ऑनलाइन मॉनिटरिंग से लेकर उड़ाका दल, सुरक्षा व्यवस्था, चाक-चौबंद रही, नकल विहीन परीक्षा को लेकर 199 परीक्षा केंद्रों पर 199 केंद्र व्यवस्थापक 199 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक 199 स्टैटिक मजिस्ट्रेट 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी.

Also Read: UP Board Exam 2022: दो साल बाद हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा, 10th के छात्रों ने बताया कैसा रहा हिंदी का पेपर
199 केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी

इस बार शिक्षकों की उपस्थिति भी परिषद द्वारा निर्धारित वेबसाइट पर दर्ज की गई. नकलविहीन परीक्षा के लिए जिले के 199 केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी गोरखपुर के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से की गई. आपको बता दें कंट्रोल रूम में 1 कर्मचारियों को 14 केंद्रों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version