Kanpur Metro: बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में शुरू हुआ U-गर्डर निर्माण

Kanpur Metro: कानपुर में कल से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर रेपर्टरी फाउंडेशन के सहयोग से गणतंत्र दिवस पुस्तक मेला 2023 का आयोजन कर रहा है. यह पुस्तक मेला 22 जनवरी से आरंभ होकर 5 फरवरी 2023 तक चलेगा.

By Prabhat Khabar | January 21, 2023 10:32 PM

Kanpur Metro: कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले कॉरिडोर (आईआईटी-नौबस्ता) के अंतर्गत बारादेवी से नौबस्ता के बीच तैयार हो रहे लगभग साढ़े 5 किमी. लंबे एलिवेटेड सेक्शन में U-गर्डर परिनिर्माण (इरेक्शन) का शुभारंभ हो गया है. शनिवार को किदवई नगर इलाके में पिलर नंबर- 56 और 57 पर उक्त सेक्शन का पहला U-गर्डर रखा गया. इस सेक्शन में कुल 346 U-गर्डर रखे जाने हैं, जिनकी औसत लंबाई लगभग 28 मीटर और वजन लगभग 168 मीट्रिक टन होगा.

निदेशक ने दी इंजीनियरों को बधाई

मेट्रो इंजीनियरों की टीम को बधाई देते हुए यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि कानपुर मेट्रो में सिविल निर्माण की प्रगति प्रशंसनीय है. आईआईटी से मोतीझील के बीच समय पर मेट्रो सेवाएं शुरू करने के बाद, अब हमारा लक्ष्य है कि पहले कॉरिडोर के शेष हिस्से (चुन्नीगंज-नौबस्ता) के निर्माण कार्यों को भी समय पर पूर्ण किया जाए.

बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण कार्यों का शुभारंभ 8 अगस्त 2022 से हुआ था. और इस सेक्शन में 27 दिसंबर 2022 को पहला पियर कैप रखा गया था. 5 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के साथ तैयार हो रहे, इस सेक्शन में कुल 276 पियर (पिलर) होंगे, इनमें से वायडक्ट के लिए 166 पियर होंगे, जिनपर पियर कैप्स रखे जाएँगे और मेट्रो स्टेशनों के आधार स्वरूप लगभग 110 पियर होंगे.

Also Read: कानपुर चिड़ियाघर बढ़ाएगा हिमालयन गिद्ध का वंश, नर-मादा की पहचान के लिए IVRI बरेली भेजे जाएंगे सैंपल…

अभी तक इस सेक्शन में 18 पियर तैयार हो गए हैं, और 5 पियर्स पर पियर कैप रखे जा चुके हैं. मेट्रो अवसंरचना में पियर निर्माण स्थल पर ही तैयार होते हैं, जबकि पियर कैप और गर्डर प्री कास्ट होते हैं, जिन्हें कास्टिंग यार्ड में तैयार किया जाता है. और फिर क्रेन की सहायता से कॉरिडोर में निर्धारित स्थान पर रखा जाता है.

कल से पुस्तक मेले का होगा आयोजन

कल से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर रेपर्टरी फाउंडेशन के सहयोग से गणतंत्र दिवस पुस्तक मेला – 2023 का आयोजन कर रहा है. यह पुस्तक मेला कल 22 जनवरी से आरंभ होकर 5 फरवरी 2023 तक चलेगा. पुस्तक मेले में लोग साहित्य, दर्शन, विज्ञान, देशभक्ति, आध्यात्मिक, पौराणिक, इतिहास, संस्कृति, धर्म आदि विविध विषयों पर किताबें खरीद सकेंगे. इस दौरान मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version