Tripura Election: सीएम योगी ने राहुल गांधी को त्रिपुरा से दिया जवाब, देश को ठगने का है कांग्रेस का इतिहास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागबासा, कल्याणपुर-प्रमोदनगर विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली रोड शो करके विकास कार्यों के बलबूते दूसरी बार त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश को ठगने का रहा है. दोनों पार्टियां आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने आई हैं.

By Amit Yadav | February 7, 2023 8:24 PM

CM Yogi in Tripura: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का त्रिपुरा से करारा जवाब दिया है. उन्होंने जवाबी हमले में कहा कि कांग्रेस हमेशा आस्था से खिलवाड़ करती है. पहले वह राम मंदिर का विरोध करती थी, लेकिन आज राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है. कांग्रेस रामसेतु को तोड़कर भगवान राम और साथ ही साथ श्रीकृष्ण के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही थी. सीएम योगी मंगलवार को उत्तर त्रिपुरा/खोवाई/त्रिपुरा सदर त्रिपुरा विधानसभा में चुनावी रैलियों को संबोधितकर रहे थे.

कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टी का देश को ठगने इतिहास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागबासा, कल्याणपुर-प्रमोदनगर विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली रोड शो करके विकास कार्यों के बलबूते दूसरी बार त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश को ठगने का रहा है. दोनों पार्टियां आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने आई हैं.

Also Read: सीएम योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी का मंत्री नंदी ने दिया जवाब, कहा इसीलिये उन्हें पप्पू की ख्याति मिली
कम्युनिस्टों के साथ सुरक्षा में सेंध लगायी

कम्युनिस्टों का कुशासन व कांग्रेस मिलकर चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं. कुशासन को कई गुना बढ़ाने व अराजकता फैलाना के लिए वे फिर से मैदान में हैं. कांग्रेस ने सुरक्षा का भीषण संकट पैदा किया, वह कम्युनिस्टों के साथ मिलकर सुरक्षा में सेंध लगाने आई है. कांग्रेस ने किसी भी तबके तक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने दिया. जब पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो कांग्रेस को बुरा लगता है.

डबल इंजन की सरकार ने त्रिपुरा को दिलाई अलग पहचान

सीएम योगी ने बागबासा से भाजपा उम्मीदवार जादब लाल नाथ के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में डबल इंजन की सरकार के कार्यों ने त्रिपुरा को अलग पहचान दिलाई है. पीएम आवास योजना में 3 लाख परिवार को आवास, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम उज्ज्वला योजना, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना हो या मनरेगा का लाभ जनता को मिल रहा है.

केंद्र सरकार में कैबिनेट में सबसे अधिक ओबीसी मंत्री

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम डॉ. मानिक साहा के नेतृत्व में बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंच रहा है. कम्युनिस्टों व कांग्रेस ने विभाजन किया. आज जनजातीय समुदाय से जुड़ी बहन देश की राष्ट्रपति बनती हैं. केंद्र सरकार में कैबिनेट में सबसे अधिक मंत्री ओबीसी समुदाय से हैं. वे समाज का प्रतिनिधित्व कर सबका विकास कर रहे हैं.

जनता ने सिखाया सबक, मिट रहा कम्युनिस्ट व कांग्रेस का अस्तित्व

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली खोवाई जिले के कल्याणपुर-प्रमोद नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार पिनाकी दास चौधरी के पक्ष में वोट मांगे. 35 वर्षों तक कम्युनिस्ट व कांग्रेस के लोगों ने विकास नहीं होने दिया था, त्रिपुरा में विकास की योजनाओं में डकैती डाली. कांग्रेस व कम्युनिस्ट एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. जनता ने सबक सिखाया तो इनका अस्तित्व मिट रहा है.

महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण

वे नौजवानों को बेरोजगार, किसानों को बदहाल, मां-बहनों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे थे. योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. असुरक्षा का वातावरण था, लेकिन पहली बार बनी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ दिया. महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देना चमत्कार है.

कांग्रेस-कम्युनिस्टों ने भावनाओं से किया खिलवाड़ 

कम्युनिस्टों व कांग्रेस को जहां भी शासन मिला, भावनाओं से खिलवाड़ करते थे. यूपीए शासन ने रोज नया घोटाला देखा होगा. कभी कोयला घोटाला, कभी टूजी घोटाला, कभी कामनवेल्थ घोटाला, घोटाला कांग्रेस की पहचान बन चुकी थी. आज जब नौजवानों को रोजगार मिल रहा है और विकास योजनाएं बढ़ रही हैं, आस्था का सम्मान हो रहा है तो कांग्रेस कम्युनिस्टों के साथ मिलकर साजिश रचना चाहती है. यूपी की काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया तो अयोध्या में राम मंदिर तेजी से बन रहा है. अब पूर्वोत्तर में मंत्री कैंप करते हैं और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराकर पीएम मोदी को रिपोर्ट करते हैं.

Next Article

Exit mobile version