ज्ञानवापी की प्राकट्य शिवल‍िंग की पूजा पर अड़े स्‍वामी अविमुक्तेश्‍वरानंद का गिरा वजन, बोले- DM हैं दोषी

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है, 'अगर मेरे प्राण गए तो इसके जिम्मेदार जिलाधिकारी और जिले के पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कही नहीं लिखा है कथित शिवलिंग. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है शिवलिंग को ड्यूल प्रोटेक्शन दें.'

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2022 7:25 PM

Varanasi News: ज्ञानवापी प्रकरण में मिले शिवल‍िंग की पूजा-अर्चना की जिद पर अड़े स्वामी अविमुक्तेश्‍वरानंद का वजन 5 किलो घट गया है. वे बीते चार दिनों से अन्‍न-जल का त्‍याग किए हुए हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है, ‘अगर मेरे प्राण गए तो इसके जिम्मेदार जिलाधिकारी और जिले के पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कही नहीं लिखा है कथित शिवलिंग. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है शिवलिंग को ड्यूल प्रोटेक्शन दें. जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर पूजन से रोक रखा है. जिलाधिकारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मुकदमा करूंगा. अयोध्या से संत को बुलाकर पूजा करवाई जा रही है लेकिन काशी के संत को मठ में कैद कर लिया गया है.’

खबर अपडेट की जा रही है…