बरेली में टीटीई के धक्के से घायल फौजी जिंदगी की जंग हारा, इलाज के दौरान मौत

फौजी की हालत पहले दिन से ही गंभीर बनी हुई थी और इलाज के बावजूद उसमें सुधार नहीं हुआ. फौजी ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट की यूनिट 24 के फौजियों ने अपने साथी के साथ हुई इस घटना के बाद हंगामा किया था. इससे ट्रेन भी काफी देर तक खड़ी रही थी.

By Sanjay Singh | November 24, 2022 7:21 AM

Bareilly News: ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए फौजी सोनू सिंह आखिर जीवन की जंग हार गया. बरेली जंक्शन पर बीती 18 नवंबर को को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते समय गिरने से राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट की यूनिट 24 के फौजी का एक पैर कट गया था, जबकि दूसरा पैर कुचल गया था, जिसे बाद में काटना पड़ा.

फौजी की हालत पहले दिन से ही गंभीर बनी हुई थी और इलाज के बावजूद उसमें सुधार नहीं हुआ. फौजी ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. राजपूताना राइफल्स रेजीमेंट की यूनिट 24 के फौजियों ने अपने साथी के साथ हुई इस घटना के बाद हंगामा किया था. इससे ट्रेन भी काफी देर तक खड़ी रही थी.

आरोप है टीटीई कुपन बोरे के धक्का देने से फौजी गिर गया था. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाकर हंगामा काटा था. इसी बीच आरोपी टीटीई मौके से भाग निकला था. घटना के बाद पहुंचे सेना के अधिकारियों ने फौजी को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया था. उसके बाद से फौजी को बुधवार तक होश नहीं आया था.

हालत बिगड़ने पर उसके कुचले हुए पैर को भी काटना पड़ा था. सेना की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर टीटीई की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन, टीटीई अब तक पुलिस के चंगुल से बाहर है.

रिपोर्ट- मो. साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version