SBI Clerk Recruitment: बैंक में जूनियर एसोसिएट के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

SBI Clerk Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों पर जल्द आवेदन कर दें.

By Prabhat Khabar | September 26, 2022 7:17 AM

SBI Clerk Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के पास इस समय सुनहरा अवसर है. लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया के समाप्त होने में अब बस दो दिन का ही समय बाकी रह गया है, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 27 सितंबर को जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा.

एसबीआई में जूनियर एसोसिएट के पदों पर चल रही भर्ती

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान जूनियर एसोसिएट्स की 5008 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. रिक्त पदों के लिए आयु सीमा की बात करें, तो उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग

इसके अलावा सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और ईएसएम/डीईएसएम के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. एसबीआई क्लर्क भर्ती 2022 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे. इसके अलावा निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत प्रश्न का जवाब देने पर 1/4 अंक काट लिए जाएंगे.

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के करियर सेक्शन में जाएं

  • इसके बाद, “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)” लिंक पर क्लिक करें

  • रजिस्टर करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें

  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें.

Next Article

Exit mobile version