Lucknow: पुलिस मुख्यालय का घेराव करने वाले सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर एफआईआर, ऋचा राजपूत की नहीं हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक राजधानी में पहले से ही धरना प्रदर्शन का लेकर स्थान निर्धारित है. इसके बावजूद सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय का घेराव किया. बिना इजाजत धरना प्रदर्शन किया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने धारा 144 तोड़ने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

By Prabhat Khabar | January 9, 2023 1:42 PM

Lucknow: राजधानी लखनऊ में अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस हेड क्वार्टर पर धरना प्रदर्शन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर धारा 144 तोड़ने सहित अन्य धाराओं में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है. सपा के मीडिया सेल ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिना इजाजत मौके पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया था.

पुलिस पहचान करने में जुटी

पुलिस के मुताबिक राजधानी में पहले से ही धरना प्रदर्शन का लेकर स्थान निर्धारित है. इसके बावजूद सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय का घेराव किया. बिना इजाजत धरना प्रदर्शन किया, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी. सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने धारा 144 तोड़ने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं की पहचान कर रही है.

अखिलेश के पहुंचने के साथ जुटने लगे सपा नेता-कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया संचालक मनीष जगन अग्रवाल को रविवार को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में मनीष जगन के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तीन एफआईआर दर्ज हैं. मनीष की गिरफ्तारी से नाराज पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद सपा कार्यकर्ता भी मौके पर जुटने लगे और उन्होंने पुलिस मुख्यालय का घेराव के साथ प्रदर्शन किया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया.

भाजपा जानबूझकर गलत भाषा का करती है इस्तेमाल

बाद में सपा अध्यक्ष ने जेल जाकर मनीष जगन अग्रवाल से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद मत रखिए. पुलिस प्रशासन उसके साथ है, जो अन्याय कर रहा है झूठ बोल रहा है. जो सच बोलेगा वे सजा पाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझ कर गलत भाषा इस्तेमाल कराती है, गलत भाषा लिखवाती है, जिससे दूसरे लोग भी उन्हें जवाब दें.

Also Read: ट्विटर वॉर: भूपेंद्र चौधरी बोले- भाषा की मर्यादा सबकी जिम्मेदारी, अखिलेश ने कहा, ‘न्याय की उम्मीद नहीं’
ऋचा राजपूत पर भी मामला है दर्ज

उधर सपा पक्ष की तहरीर पर यूपी बीजेपी यूथ विंग की डॉ. ऋचा राजपूत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ डॉ. ऋचा राजपूत के सत्यापित अकाउंट से एक ट्वीट में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. आईपीसी और आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ऋजा राजपूत की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सपा ने इस पर नाराजगी जताते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version