Bareilly News: बरेली में धर्मांतरण के आरोप में हिंदू संगठन का हंगामा, एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग

शहर के वंशीनगला के एक घर में धार्मिक स्थल है, जिसे पादरी भगवानदास संचालित करते हैं. अगस्त मुनि आश्रम के पंडित के.के. शंखधार का आरोप है कि भगवान दास वंशी नगला के तमाम परिवारों के लोगों को घर स्थित धार्मिक स्थल में बुलाकर उनका धर्मांतरण कराता है.

By Prabhat Khabar | November 20, 2022 6:36 PM

Bareilly News: शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के वंशीनगला के एक धार्मिक स्थल में हंगामा हो गया. आरोप है कि पादरी भगवानदास लोगों का धर्मांतरण करा रहे थे. हिंदू संगठन के लोगों ने पादरी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद थाने में एक-दूसरे पर आरोप लगाकर हंगामा किया. दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग सुभाषनगर थाने में देर शाम तक मौजूद है. पुलिस मामले को शांत कराकर कार्रवाई की कोशिश में जुटी है.

शहर के वंशीनगला के एक घर में धार्मिक स्थल है, जिसे पादरी भगवानदास संचालित करते हैं. अगस्त मुनि आश्रम के पंडित के.के. शंखधार का आरोप है कि भगवान दास वंशी नगला के तमाम परिवारों के लोगों को घर स्थित धार्मिक स्थल में बुलाकर उनका धर्मांतरण कराता है. हिंदू देवी देवताओं के बारे में अपशब्द का प्रयोग करता है. जब हिंदू संगठनों के लोगों ने आरोपित को पकड़कर सुभाष नगर पुलिस के हवाले किया, तो दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. दोनों में जमकर हंगामा हुआ.

आरोपित पक्ष के लोगों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति उनका धर्मांतरण नहीं करा रहा था. वह स्वयं ही अपनी मर्जी से वहां पर जाकर प्रार्थना करते हैं. रविवार को भी प्रार्थना कर रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर मारपीट के साथ ही तमाम आरोप लगाकर कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है.

पुलिस अधीक्षक शहर राहुल कुमार भाटी ने बताया कि सूचना मिली कि सुभाषनगर के वंशी नगला के एक घर में 60-70 लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस पर पुलिस वहां पहुंची और जानकारी की. तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. दोनों पक्षों ​के आरोपों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version