बरेली के सेटेलाइट बस स्टेशन से रोडवेज बस ही चुरा ले गए चोर, जानें चोरों ने क्या बनाई थी योजना?

पुलिस को भी सूचना दी गई. करीब 8 घंटे बाद रोडवेज की बस बदायूं जनपद के दातागंज में लावारिस हालत में खड़ी मिली. इसके बाद बरेली डिपो के अफसरों ने राहत की सांस ली. उसको बरेली सैटलाइट बस अड्डे लाने के लिए अफसरों का काफिला रवाना हो गया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar | September 1, 2022 5:27 PM

Roadways Bus Theft In Bareilly: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के सेटेलाइट बस स्टेशन से बुधवार रात बरेली डिपो की रोडवेज बस चोरी हो गई. इससे हड़कंप मच गया. यह जानकारी गुरुवार सुबह डिपो को लगी. इसके बाद रोडवेज बस की काफी तलाश की गई. मगर वह नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. करीब 8 घंटे बाद रोडवेज की बस बदायूं जनपद के दातागंज में लावारिस हालत में खड़ी मिली. इसके बाद बरेली डिपो के अफसरों ने राहत की सांस ली. उसको बरेली सैटलाइट बस अड्डे लाने के लिए अफसरों का काफिला रवाना हो गया है. इसके साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू हो गई है.

Also Read: Bareilly News: बरेली के बड़ा बाईपास पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, ग्रीन बेल्ट के तीन ढाबे ढहाए
बस की तलाश शुरू की गई

रोडवेज के सेटेलाइट बस अड्डे की सुरक्षा को रात में सिर्फ एक चौकीदार और दो कैंडेक्टर के हाथ में है. बुधवार रात बरेली डिपो की बस यूपी 25 एटी 5261 सैटलाइट बस अड्डे पर खड़ी थी. देर रात शातिर चोर बस को स्टार्ट कर वहां से ले गए. बस चोरी की जानकारी गुरुवार सुबह लगी. इससे हड़कंप मच गया. बस की तलाश शुरू की गई. इसके साथ ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. करीब 8 घंटे बाद बस बदायूं दातागंज में खड़ी थी.

चोर स्टार्ट कर बस को ले गए

इस मामले में गार्ड चालक और परिचालक के खिलाफ जांच की जा रही है. इन लोगों की लापरवाही से ही बस चोरी हुई थी. बस को बदायूं के दातागंज लेने के लिए एआरएम संजय श्रीवास्तव समेत सभी अधिकारी लेने गए हैं. इसके साथ ही चोरी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है.एआरएम से बात करने की कोशिश की गई. मगर उनसे संपर्क नहीं हुआ. वह ऑफिस में नहीं थे. कर्मचारियों ने दबीं जुबां से बताया कि बस को ड्राइवर 750 किमी. चलाकर बुधवार देर रात आया था. इसके बाद बस खड़ी करने के बाद रेस्ट रूम में आराम करने चला गया. इसी दौरान बस चोर स्टार्ट कर बस को ले गए.

Also Read: बरेली में स्टूडेंट ने फर्जी रची अपहरण की साजिश, दोस्त से गया था मिलने, पुलिस ने सीसीटीवी से किया खुलासा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version