Agra News: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने G-20 मैराथन का किया शुभारंभ
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आगरा में आयोजित मिनी मैराथन का पूर्व खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने शुभारंभ किया. वहीं दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर सांसद स्पष्ट बोलने से बचते हुए नजर आए. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा.
Agra News : सांसद खेल स्पर्धा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं 4 दिन तक यह स्पर्धा चलेगी और जिस तरह से पिछली बार सांसद खेल स्पर्धा में आगरा ने अपना नाम रोशन किया था. इस बार फिर से यहां के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे वही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था काफी अच्छी है. यहां जिन गुंडों की पिटाई लग रही है. उन्हें राजस्थान सरकार सरंक्षण दे रही है. ऐसे में हम राजस्थान भी पहुंचेंगे और वहां से भी गुंडों को खदेड़ देंगे.
आगरा में सेंट जॉन्स कॉलेज से G-20 मैराथन का शुभारंभ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने झंडी दिखाकर और गुब्बारे उड़ाकर किया. यह मैराथन सदर के एकलव्य स्टेडियम में संपन्न हुआ. द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा में आगरा के एक्लव्य स्टेडियम में युवा खिलड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया. इस प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, शूटिंग, रस्साकसी सहित 32 खेलों का आयोजन किया गया. आगरा लोकसभा की द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा हैं जो G-20 समिट को समर्पित है. इसका नाम ‘रन फॉर जी-20’ रखा गया है.