UP News: राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीकॉम का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (Raja Mahendra Pratap Singh University) ने स्नातक सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सबसे पहले बीकॉम सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट (B Com 2nd Semester Result) जारी किया गया है. कई डिग्री कॉलेजों के रिजल्ट को रोका भी गया है.

By Prabhat Khabar | September 22, 2022 9:55 AM

Aligarh News: अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी (Raja Mahendra Pratap Singh University) ने अपनी पहली परीक्षा स्नातक सेकेंड सेमेस्टर का केवल 19 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिया है. सबसे पहले बीकॉम सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट अपलोड किया गया है. इसके अलावा कई डिग्री कॉलेजों के रिजल्ट को रोक दिया गया है.

बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रिजल्ट प्रकोष्ठ की कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें रजिस्ट्रार महेश कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार कैलाश बिंद, रिजल्ट प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो आरएन चक्रवर्ती ने स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया. सबसे पहले बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया गया है. यूनिवर्सिटी ने केवल 19 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चली थीं.

इन डिग्री कॉलेजों का रोका गया रिजल्ट

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि केवल डिग्री कॉलेजों का रिजल्ट जारी किया गया है, जिन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए और परीक्षा शुल्क यूनिवर्सिटी में जमा करा दी है. जिन डिग्री कॉलेजों के प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक और परीक्षा शुल्क यूनिवर्सिटी को प्राप्त नहीं हुए हैं, उन डिग्री कॉलेजों के रिजल्ट को रोका गया है. ऐसे डिग्री कॉलेजों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया है, वह प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक और परीक्षा शुल्क यूनिवर्सिटी को सबमिट कर दें, ताकि शेष रिजल्ट जारी किया जा सके.

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के बी कॉम सेकेंड सेमेस्टर के रिजल्ट के लिए परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://rmpssu.org/ पर विजिट करें. होम पेज पर दिए गए Result पर क्लिक करें. उसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर और केप्चा कोड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version