AMU में सिगरेट पी रहे युवक पर छात्रा ने किया कमेंट, गुस्साए शोएब ने कैंपस में कर दी फायरिंग, गिरफ्तार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक छात्रा ने कैंपस में सिगरेट पी रहे युवक पर कमेंट किया, तो गुस्साए युवक ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. हालांकि, कुछ ही देर बाद एएमयू की प्रोक्टाेरियल टीम ने युवक को पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2022 4:47 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में एक छात्रा ने कैंपस में सिगरेट पी रहे युवक पर कमेंट किया, तो गुस्साए युवक ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. हालांकि, कुछ ही देर बाद एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दोस्त से मिलने गया था कैंपस

दरअसल, जीवनगढ़ का रहने वाला शोएब उर्फ चोबा किसी से मिलने के लिए एएमयू कैंपस में आया था. इस दौरान कुछ डिपार्टमेंट से छात्राएं निकल रही थीं. युवक ने बताया कि उनमें से एक छात्रा ने सिगरेट पीने के दौरान गलत कमेंट किया था. जिसके बाद उससे गुस्सा आ गया और उसने लड़की पर पिस्टल तान दी. इसके अलावा एक फायर भी कर दिया. मामले की शिकायत छात्रा ने प्रॉक्टर ऑफिस में की.

एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम ने फायरिंग करने वाले शोएब को शमशाद मार्केट में पकड़ लिया. आरोपी शोएब के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. टीम ने पकड़े गए शोएब को थाना सिविल लाइंस में सौंप दिया.

एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने कही ये बात

वहीं, अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं का ग्रुप बैठा था. तभी एक लड़का आया, उससे उनकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद वह वापस चला गया. उसके बाद वह एक अन्य लड़के के साथ बाइक पर फिर आया और उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद एएमयू कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया. यह लड़का एएमयू का छात्र नहीं बताया जा रहा है. पकड़े गये लड़के से पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

संबंधित खबर

यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत

लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version