Train Cancelled: NER ने 80 ट्रेन मंगलवार से की निरस्त, गर्मी की छुट्टियों की यात्रा में डाला खलल

NER के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने बताया कि परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने गोंडा जंक्शन के स्टेशन में प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17 मई से ब्लॉक लिया है. इससे गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2022 8:40 AM

Lucknow: गोंडा स्टेशन के यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते मंगलवार से कई रूट की 80 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे (NER) यार्ड रिमॉडलिंग के लिये 17 मई से ब्लॉक ले रहा है. इससे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, काठगोदाम, कोलाकाता आदि रूट की 80 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है. गर्मी की छुट्टियों में हजारों यात्रियों की प्लानिंग में रेलवे ने खलल डाल दिया है.

NER के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने बताया कि परिचालनिक सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने गोंडा जंक्शन के स्टेशन में प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया है. इससे गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिनेशन किया है.

ये ट्रेनें की गई निरस्त

  • गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05371 गोंडा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • बहराइच से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05372 बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05373 गोंडा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • बहराइच से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05374 बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 01767 गोंडा-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • बहराइच से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 01768 बहराइच-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • सीतापुर से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोंडा से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05092 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  • ऐशबाग से 17 मई से 08 जून 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  • लखनऊ जं. से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून 2022 प्रस्थान करने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • पाटलिपुत्र से 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30, 31 मई, 01, 03, 04, 06, 07 एवं 08 जून, 2022 प्रस्थान करने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  • गोरखपुर से 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 मई, 01, 03, 04, 05 एवं 08 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 22, 23, 26, 28, 29, 30 मई, 02, 04, 05, 06 एवं 09 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ये ट्रेनें भी निरस्त

  • बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त लखनऊ जं. से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • ग्वालियर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • बरौनी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

  • छपरा कचहरी से 16 मई से 07 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • गोमतीनगर से 17 मई से 08 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

  • हैदराबाद से 03 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

  • गोरखपुर से 05 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

Next Article

Exit mobile version