विधान परिषद चुनावः भाजपा के 11वें उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार, 10 ने किया नामांकन

प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. 11वें उम्मीदवार की भी संभावना थी हालांकि उस पर सस्पेंस अभी कायम है.

By संवाद न्यूज | January 18, 2021 6:09 PM

प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. 11वें उम्मीदवार की भी संभावना थी हालांकि उस पर सस्पेंस अभी कायम है.

भाजपा प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं.

Also Read: Tandav Controversy : वेब सीरीज तांडव पर बढ़ा विवाद, अब दिल्ली में भी केस दर्ज

भाजपा की तरफ से सिर्फ 10 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया है जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी 11वां उम्मीदवार भी उतार सकती है. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि अभी कुछ ही देर में 11वें प्रत्याशी का पता चल जाएगा.

Also Read: गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार शामिल हो रहा है राफेल, जानें और क्या होगा खास

परिषद की 12 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 18 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 21 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे. सपा के दो उम्मीदवार पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version