‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पोस्टर गर्ल का प्रियंका के सचिव पर बड़ा आरोप, कहा- टिकट के बदले मांगी घूस

यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के 'लड़की हूं, लड़ शक्ति हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल रहीं डॉ. प्रियंका मौर्य ने प्रियंका के सचिव पर घूस मांगने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2022 6:39 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के ‘लड़की हूं, लड़ शक्ति हूं’ अभियान का चेहरा रहीं डॉ. प्रियंका मौर्य ने शुक्रवार को कांग्रेस के सचिव पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए. उन्होंने सचिव पर सीधे तौर से टिकट के लिए घूस मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस में टिकट देने को लेकर धांधली भी चल रही है. प्रियंका मौर्य ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

डॉ. प्रियंका मौर्य ने लिखा #लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं पर टिकट नहीं पा सकी क्योंकि ओबीसी थी और घुस नहीं दे सकी. @priyankagandhi जी के संदीप सिंह को. कल सबूत के साथ वीडियो है चैनल पर दिखेगा. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, कांग्रेस में जातिवाद के कारण विधायक @NareshSaini01जी को भी छोड़ना पड़ा. पार्टी में जो धांधली चल रही किसी की हिम्मत नही बोलने की.

डॉ. प्रियंका ने यह आरोप लगाया है कि उन्हें घूस नहीं देने पर सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया. जबकि पार्टी ने मेरे सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, मेरे जाति समर्थन ने अपने मतदाता आधार को बढ़ाने के लिए. अब वक्त आया तो घुस मांगना शुरू कर दिया.

उन्होंने कहा कि #LadkiHoonLadSaktiHoon #लड़की हूं, लड़ सकती हूं कैंपेन सिर्फ एक धांधली थी. लोग कहेंगे की टिकट नहीं मिला, तो ऐसा कर रहे. खुद जांच करे फिर बोले Folded hands हमे तो 2024 की तैयारी करो ऐसा कहा जाने लगा. पर @BJP4India के झुमलो को मात नही दे पा रही कांग्रेस.

आपको बता दें कि डॉ. प्रियंका मौर्य लड़की हूं, लड़ सकती हूं कैंपेन का अहम चेहरा रही हैं. इस अभियान के हर पोस्टलर में उनका नाम सबसे आगे रहा है. साथ ही प्रियंका कांग्रेस के घोषणापत्र का भी चेहरा रही है. बावजूद इसके उन्हें टिकट नहीं दिया गया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को यूपी चुनाव के लिए पार्टी के 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 50 महिलाएं थीं. कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा-मोना, कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट पंखुरी पाठक, अभिनेता अर्चना गौतम, बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया आरोन और महिला कांग्रेस महासचिव शमीना शफीक, आशा कार्यकर्ता पूनम पांडे, उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मां शामिल हैं.

Also Read: UP Election 2022 अखिलेश यादव की ‘वर्चुअल रैली’ में जुटे हजारों समर्थक, लखनऊ DM ने दिए जांच के आदेश

Posted By Ashish Lata