Kanpur: बाबा आनंदेश्वर कॉरिडोर के प्रथम चरण का कार्य 50 फीसदी पूरा, सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया निरीक्षण

सांसद ने इस दौरान बताया कि वह काशी की तर्ज पर बाबा का यह दरबार बनवाना चाहते हैं. उनका सपना है की कानपुरवासी भी शीघ्र इस भव्य कॉरिडोर के रास्ते से होकर बाबा के दर्शनों का लाभ पा सके.

By Prabhat Khabar | November 19, 2022 7:23 PM

Kanpur News: काशी की तर्ज पर कानपुर में परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर धाम को भव्य कॉरिडोर का रूप दिए जाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इसके प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी अंतर्गत 6 करोड़ की लागत से वीआईपी रोड से लेकर परमट पुलिस चौकी तक बनाये जा रहे रास्ते को चौड़ीकरण किया जा रहा है.

प्रोजेक्ट के तहत नालों को पाटकर उस पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग बनायी जाएंगी, साथ ही आरसीसी रोड पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था भी होंगी, जिसका शुभारम्भ सांसद सत्यदेव पचौरी ने तीन माह पहले किया था.

सांसद सत्यदेव पचौरी का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के कारण शनिवार को उन्होंने कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने वीआईपी रोड से परमट चौकी तक पैदल चल कर स्वयं कार्य प्रगति का निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर.के.सिंह को कॉरिडोर के पहले चरण में आरही बाधाओं व अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने का निर्देश दिया.

सांसद ने इस दौरान मीडिया से बताया कि वह काशी की तर्ज पर बाबा का यह दरबार बनवाना चाहते हैं. उनका सपना है की कानपुरवासी भी शीघ्र इस भव्य कॉरिडोर के रास्ते से होकर बाबा के दर्शनों का लाभ पा सके.

उन्होंने निरीक्षण के दौरान रास्ते में आ रहे अखाड़े के सामने बने एक मंदिर व सुलभ शौचालय को अनयंत्र शिफ्ट करने व अतिक्रमण को शीघ्र हटा कर रास्तों को और चौड़ा करने के निर्देश​ दिए. साथ ही क्षेत्रीय जनता से कॉरिडोर बनने में सहयोग की अपील भी की. उन्होंने कहा कि जिन गरीबों के आशियाने निर्माण कार्य के रास्ते में आ रहे हैं, उन्हें जिलाधिकारी से कहकर अनयंत्र स्थान पर मकान दिलवाने की वह सिफारिश करेंगे, लेकिन अवैध कब्जेदारों के लिये कोई रियायत नहीं है.

50 प्रतिशत पूरा हुआ प्रथम चरण का कार्य

स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आनंदेश्वर कॉरिडोर के तीन चरण में सम्पन्न होने वाले भव्य कॉरिडोर कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुल 6 करोड़ की लागत से वीआईपी रोड से लेकर परमट चौकी तक सुंदरीकरण व रोड चौड़ीकरण का कार्य होना है. इसमें प्रतिदिन बाबा के दर्शनों को आने वाले हजारों भक्तों के लिये सुगम मार्ग, प्रकाश व्यवस्था व वाहनों के लिये पार्किंग स्टैंड बनाया जा रहा है.

दरबार तक आने वाले भक्तों के लिये यह मार्ग वीआईपी रोड से ज़ुड़ा है और आने वाले रास्ते में इसके दाहिने तरफ बने नालों पर स्लेप डालकर सड़क को लगभग 40 फीट चौड़ा किया जा रहा है. साथ ही टेफ्को की साइड पर वाहनों को खड़ा करने के लिये पार्किंग स्टैंड, वीआईपी रोड पेट्रोल पम्प से लेकर मंदिर गेट पुलिस चौकी तक की रोड को चौड़ा किया जा रहा है, जो कि अपने अंतिम पड़ाव के करीब है.

Next Article

Exit mobile version