कन्‍नौज सर्क‍िट हाउस के पास खून से लथपथ म‍िली बच्‍ची की हालत में सुधार, CCTV से पुल‍िस पता कर रही सुराग

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एक युवक की तलाश में दबिश दे रही है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दरअसल, गुरसहायगंज कस्बा के एक मोहल्ला निवासी गट्टा और बतासा व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी रविवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2022 1:51 PM

Kannauj News: कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका मिट्टी की गोलक खरीदने के लिए बाजार गई थी. रविवार की शाम बालिका खून से लथपथ बदहवास हालत में डाक बंगला गेस्ट हाउस को पीछे पड़ी मिली थी. बच्‍ची की हालत में अब सुधार है. वहीं, पुल‍िस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह लड़कों से पूछताछ कर रही है.

शुरुआती जांच के आधार पर पुल‍िस ने छह लड़कों पर शक जताया है. इस संबंध में पुल‍िस दब‍िश भी दे रही है. उधर, कन्नौज जिले के सर्किट हाउस में खून से लथपथ मरणासन्न मिली बालिका की हालत में सुधार है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एक युवक की तलाश में दबिश दे रही है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. दरअसल, गुरसहायगंज कस्बा के एक मोहल्ला निवासी गट्टा और बतासा व्यापारी की 14 वर्षीय बेटी रविवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार गई थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी थी. छानबीन के दौरान वह सर्किट हाउस में खून से लथपथ मरणासन्न हाल में वह मिली थी. बालिका का कानपुर के नर्सिंगहोम में इलाज चल रहा है. बच्‍ची की हालत ठीक है. हालांक‍ि, अभी वह आंख नहीं खोल पा रही है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मीड‍िया को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर ल‍िया जाएगा.

Also Read: लखनऊ में कुम्‍हार के दीये तोड़ने वाली मह‍िला के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज, लोगों की कम नहीं हो रही नाराजगी