Bareilly में दीपावली के दिन दबंगों ने किन्नर को पहले मारा ताना, बात बढ़ने पर मार दी गोली

देखते ही देखते यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने फायरिंग कर दी. आरोपियों की फायरिंग की एक गोली किन्नर सलमा के लगी, जिससे किन्नर मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा. किन्नर के साथियों ने पुलिस को सूचना दी.

By Prabhat Khabar | November 5, 2021 8:28 AM

Bareilly News : तीन दबंग युवकों ने किन्नर को गोली मार दी. गोली लगने से किन्नर की हालत गंभीर है. कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दबंगों ने किन्नर को अपशब्द कहे थे. इसके बाद उनमें कहासुनी हो गई थी.

बरेली के मुहल्ला गुलाब नगर निवासी किन्नर सलमा स्कूटी से अपने दोस्त गुलाब और फिरोज के साथ अयूब खां चौराहे के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने किन्नर पर छींटाकशी कर दी. इसके बाद किन्नर और तीनों दबंगों में कहासुनी होने लगी. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया, ‘आरोपी तीन युवकों ने किन्नर पर कॉमेंट्स कर दिया था.इससे कहासुनी हो गई. आरोपियों ने किन्नर को गोली मार दी.तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.’

देखते ही देखते यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने फायरिंग कर दी. आरोपियों की फायरिंग की एक गोली किन्नर सलमा के लगी, जिससे किन्नर मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा. किन्नर के साथियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

किन्नर के साथी फिरोज ने बरेली के ही रांझल सक्सेना, पार्थ सक्सेना और महेशपुर ठाकुरान थाना सुभाषनगर निवासी सनी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने आरोपी रांझल सक्सेना, पार्थ सक्सेना और सनी को हिरासत में ले लिया. इनको गुरुवार दोपहर बाद जेल भेजा गया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किए गए 315 बोर के तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Also Read: Bareilly News: बरेली में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल, पुलिस ने शुरू की जांच

Next Article

Exit mobile version