Hardoi News: किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गर्रा नदी में गिरी, 14 बचाये गये, 6 लापता

हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बेगराजपुर गांव के रहने किसान शनिवार को पाली कस्बे में अपनी खीरे की फसल बेचने गये थे और रात करीब 11 बजे गांव लौट रहे थे. उन्‍होंने बताया कि पाली कस्बे के करीब गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 9:11 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर गर्रा नदी में गिर गई. जिसमें 24 किसान सवार थे. इस हादसे में अबतक 14 लोगों को बचाया जा सका है. जबकि खबर है कि अब भी 6 लोग लापता हैं.

बचाव कार्य अब भी जारी

खबर लिखे जाने तक अब भी राहत और बचाव कार्य जारी है. आईजीपी लखनऊ जोन ने बताया कि बचाव कार्य में स्थानीय पुलिस, एडिशनल एसपी, सीओ तैनात हैं. हमने 14 लोगों को बचाया है. 6 अभी भी लापता हैं. ट्रॉली अभी भी पानी में है, लेकिन उसमें कोई नहीं फंसा है.

Also Read: उत्तर प्रदेश के सांसद वरुण गांधी ने झारखंड की बेटी सुप्रीति कच्छप के सपनों को दी उड़ान

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने हादसे के बारे में दी जानकारी

हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बेगराजपुर गांव के रहने किसान शनिवार को पाली कस्बे में अपनी खीरे की फसल बेचने गये थे और रात करीब 11 बजे गांव लौट रहे थे. उन्‍होंने बताया कि पाली कस्बे के करीब गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पर 24 लोग सवार थे. गोताखोर व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Also Read: Uttar Pradesh: हरदोई में बड़ा सड़क हादसा, डंपर और टेंपो की टक्कर में तीन की मौत, 8 घायल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जानकारी ली

लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस काम में एसडीआरएफ (राज्‍य आपदा मोचक बल) की सहायता ली जाए. योगी ने दुर्घटना प्रभावितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं.

Also Read: Explainer: योगी आदित्यनाथ बीजेपी संसदीय बोर्ड से बाहर होने पर भी क्यों हैं खामोश?

Next Article

Exit mobile version