Bareilly News: दरगाह आला हजरत पर गरीब नवाज के उर्स की रस्म अदा, मुल्क में अमन-तरक्की के लिए मांगी दुआएं

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स पर कुल शरीफ की रस्म दरगाह आला हजरत पर मनाया गया. दरगाह ताजुशशरिया पर क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सदारत में कुल शरीफ पर फातिहा हुई.

By Prabhat Khabar | January 29, 2023 7:27 PM

Bareilly News: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स पर कुल शरीफ की रस्म दरगाह आला हजरत पर मनाया गया. दरगाह ताजुशशरिया पर क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां) की सदारत में कुल शरीफ पर फातिहा हुई. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने भी कुल शरीफ पर दुआएं की. दरगाह पर कुल शरीफ की महफ़िल का आगाज़ फर्ज नमाज़ के बाद कुरानख्वानी से हुआ. सुबह 9 बजे महफ़िल-ए-मिलाद हुई.नईम रज़ा तहसीनी और बिलाल रज़ा ने नात-ओ-मनकबत का नज़राना पेश किया.

मौलाना ज़ाहिद रज़ा ने गरीब नवाज़ के किरदार पर रोशनी डाली. सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियॉ ने तकरीर की. उन्होंने कहा कि यह उर्स सुन्नी सूफी खानकाही बरेलवी विचार धारा का है. मुफ्ती सलीम ने ख्वाजा गरीब नवाज के मिशन सुन्नियत, अकाइदे अहले सुन्नत का प्रसार करने, और मजाराते औलिया, नियाज फातिहा खड़े होकर, सलातो सलाम पढ़ने से रोकने वालों का विरोध किया. सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने मुल्क में अमन और भाई चारे को दुआ की, और अपने पैगाम में कहा कि आला हज़रत को गरीब नवाज से अलग कर के नहीं देखा जा सकता, और न कोई अलग कर सकता है. क्योंकि, आला हज़रत ने तो गरीब नवाज का खादिम व गुलाम बनकर ही उनका पूरी जिंदगी काम किया है.

लड़ाने वाले कामयाब नहीं होंगे : सज्जादनशीन

सजादनशीन ने कहा कि, बरेली शरीफ और अजमेर शरीफ को लड़ाने वाले किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं हो सकते. इस दौरान तमाम उलमा, और अकीदतमंद मौजूद थे. जमात रजा-ए-मुस्तफा के चीफ एवं ग्रांट मुफ्ती ऑफ इंडिया मुफ्ती असजद रजा खां की तरफ से सलमान हसन खां के नेतृत्व में हाफिज इकराम खां, शमीम अहमद, डॉ.मेहंदी हसन, यासीन खां आदि ने गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश कर मुल्क के अमन और तरक्की के लिए दुआएं की. कौम के इत्तेहाद पर जोर दिया.

मौलाना तौकीर बोले- खानकाहों में इत्तेहाद जरूरी

ख़्वाजा गरीब नवाज के दरबार में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खां की तरफ से भी चादर पेश की गई. मौलाना ने ख़ानखाहो में इत्तेहाद कायम करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि, आला हज़रत और मुफ्ती ए आज़म के बताए तरीके पर अमल कर वलियों के दरबार में हाजरी दें.

आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि, मौलाना तौकीर रज़ा खां ने अपने निवास पर प्रतिनिधि मंडल को चादर सौंप कर रवाना किया. आईएमसी प्रमुख ने उर्स की मुबारक बाद पेश की. उन्होंने कहा कि, हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह हिंद वालियों के बादशाह हैं. गरीब नवाज ने जो रास्ता दिखाया, आला हज़रत और मुफ्ती ए आज़म ने उसी मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया. डॉ. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी आदि मौजूद थे. दरगाह के सज्जादनशीन की तरफ से भी एक प्रतिनिधिमंडल गरीब नवाज की दरगाह पर चादर के साथ भेजा गया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version