Bareilly News: शहामतगंज ओवरब्रिज बना सियासी अखाड़ा, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है. इस बीच सियासी फायदे के लिए नेता सोशल मीडिया पर भिड़ने लगे हैं. बरेली के शहामतगंज ओवरब्रिज को लेकर सोशल मीडिया पर दो दिन से जंग छिड़ गई है.

By Prabhat Khabar | December 13, 2022 4:12 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है. ऐलान से पहले ही सियासी फायदे के लिए नेता सोशल मीडिया पर भिड़ने लगे हैं. बरेली के शहामतगंज ओवरब्रिज को लेकर सोशल मीडिया पर दो दिन से जंग छिड़ गई है. शहर के पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर ने 2012 से 2017 तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को मीडिया में बताया था.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

इसमें शहर के शहामतगंज ओवरब्रिज के निर्माण को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंजूरी दिलाने और निर्माण की बात कही थी. यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसके बाद उनके करीबी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने ही विरोध कर दिया. डॉक्टर सत्येंद्र सिंह भी उनके पेशे से जुड़े हैं, तो वहीं उनकी जाट बिरादरी से हैं.

उन्होंने शहर के शहामतगंज ओवरब्रिज की मंजूरी पूर्व सीएम अखिलेश यादव से खुद के कराने की बात कही है .उन्होंने उस वक्त की प्रिंट मीडिया की न्यूज और फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले हैं. डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है. इसमें लिखा है कि ये पब्लिक है, सब जानती है. इस पर लोग कैमेंट्स भी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग

शहर के डॉ.सत्येंद्र सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी. इसके बाद शहर के अमित शर्मा ने लिखा है, आपका भी योगदान रहा है डॉक्टर साहब, अब चाहें लोग कुछ भी कहें. गोपाल वर्मा ने लिखा है, डॉक्टर तोमर जी को मैं अच्छा व्यक्ति समझता था, लेकिन ये तो बहुत बड़े झूठे निकले. शहामतगंज ओवरब्रिज आपने बनवाया था. ये पूरा शहर जानता है.अर्पित गोयल ने लिखा, बहुत करारा जबाव दिया आपने.इसी तरह से अन्य फॉलोवर ने भी जवाब दिया है.

दो बार मेयर रह चुके हैं डॉक्टर तोमर

शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर आईएस तोमर भाजपा में थे.उनका वर्ष 2002 में भाजपा से मेयर का टिकट हो गया था.अचानक टिकट कट गया.वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे.मगर, चुनाव जीतकर मेयर बने. इसके बाद 2012 की सरकार में सपा के समर्थन से मेयर बने थे.

सपा और भाजपा में दावेदारी की चर्चा

डॉक्टर आईएस तोमर सपा में हैं, लेकिन उनके टिकट की चर्चा भाजपा में है. वह भाजपा के मजबूत दावेदार मानें जा रहे हैं. उनके भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात करने की भी चर्चा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री उनके करीबी बताएं जाते हैं. हालांकि, सपा के कई नेता उनके पास चुनाव लड़ने को लेकर गए थे. लेकिन उन्होंने भाजपा का टिकट होने के बाद फैसला लेने की बात कह दिया. हालांकि, सपा में कुछ लोग उनको ही टिकट दिलाने की कोशिश में हैं.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version