बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए काशी से पहला जत्था रवाना, संस्था की अपील- कश्मीर के हालात से न डरें श्रद्धालु

आज यानी शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सेवादारों का पहला जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गया है. पहले जत्थे में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को कश्मीर के हालात से नहीं डरने और बाबा के दर्शन पूजन की अपील करते हुए सद्भावना यात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar | June 25, 2022 2:32 PM

Varanasi News: अमरनाथ के दर्शन के लिए यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी से लेकर कश्मीर तक के लिए सद्भावना यात्रा के तहत शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सेवादारों का पहला जत्था बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ. पहले जत्थे में सेवादारों ने श्रद्धालुओं को कश्मीर के हालात से नहीं डरने और बाबा के दर्शन पूजन की अपील करते हुए सद्भावना यात्रा निकाली.

पहला जत्था हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना

वाराणसी कैंट स्टेशन से दर्शनार्थियों का पहला जत्था हावड़ा अमृतसर मेल से रवाना हुआ. सैकड़ो की संख्या में यहां से भक्त इस ट्रेन से अमृतसर पहुंचेंगे, फिर वहां से जम्मू होते हुए पहलगांव तक जाएंगे. इसके आगे का सफ़र पैदल ही तय किया जाता है. प्रति वर्ष काशी से कश्मीर में हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए जाते हैं. इस वर्ष भी काशी से हजारों भक्तों ने बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शनों को जाने का अनुमान है.

समिति करती है लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था

विगत 22 वर्षों से बाबा काशी विश्वनाथ सेवा समिति की ओर से लगभग तीन सौ लोगों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था अमरनाथ यात्रा के दौरान की जाती है. यहां काशी से इस संस्था की ओर से 300 सौ लोगों को अमरनाथ बाबा के दर्शनों में सहयोग दिया जाता है. आज रवाना हुए इस जत्थे में कई ऐसे लोग भी हैं, जो अपने खर्च पर बाबा के दर्शन नहीं कर सकते. संस्था ऐसे लोगों की मदद कर बाबा के दर्शनों का सौभाग्य दिलाती है. अभी कई और जत्थे बाबा के दर्शनों को वाराणसी से रवाना होंगे.

पहले ही हो चुकी हैं कैंप व अन्य तैयारियां

काशी विश्वनाथ सेवा समिति के सेवादार दिलीप सिंह बंटी ने बताया कि, 80 से 90 सेवादोरों का दल कश्मीर जा रहा है, जिसमें 10 सेवादोरों का दल उनके और विवेक श्रीवास्तव और कुलदाप त्यागी के नेतृत्व में पंजाब जाएंगे. इसके बाद वहां से कश्मीर के लिए रवाना होंगे. वहीं 70 सोवादारों का दल बेगमपुरा एक्सप्रेस से यहां से निकलेगा और सीधे जम्मू होते हुए चंदनबाड़ी पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि उनके पांच से सात सेवादार पहुंच चुके हैं, जो वहां कैंप व अन्य तैयारियां कर चुके हैं. उन्होंने काशी की जनता से अपील की है कि हमें आशीर्वाद दें कि हम अपने काम को सुचारू रूप से कर सकें और अपनी यात्रा पूरी कर सकें.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version