e-shram card: अभी तक नहीं आए खाते में 1000 रुपए, तो जल्द करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी देर

e shram card status: योगी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को बैंक खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर कर चुकी है. अगर आपके खाते में पैसे नहीं आए हैं तो करें ये काम

By Sohit Kumar | January 11, 2022 6:20 AM

e shram card status: कोरोना काल में आर्थिक मंदी से जूझ रहे श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत योगी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को बैंक खाते में 2 महीने के हिसाब से 1000 रुपए ट्रांसफर कर चुकी है, लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं, जिन्होंने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तो कराया है, लेकिन उनके खाते में अभी तक पहली किस्त नहीं आई है.

ई-श्रम कार्ड के पैसे कैसे चेक करें

दरअसल, जिन पात्र नागरिकों के खाते में ई श्रम योजना की किस्त नहीं आई है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर किस्त का स्टेट्स चेक करना होगा, या फिर आप घर बैठे बैंक के टोल फ्री नबंर पर कॉल कर खाते की पूरी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही बैंक खाते के साथ रजिस्टर फोन नंबर की जानकारी ले सकते हैं. अगर नंबर रजिस्टर है तो उसे ठीक से जांच लें, नहीं है तो रजिस्टर करा लें, ताकी खाते से संबंधित जानकारी आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो सके.

करोड़ों श्रमिकों को होगा लाभ

जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने राज्य के 2 करोड़ श्रमिकों के बैंक अकाउंट में ई-श्रम योजना के तहत पैसे ट्रांसफर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. योजना के तहत मजदूरों को आर्थिक मदद दी जा रही है. ताकी वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. इसके अलावा इस योजना के तहत यूपी गवर्नमेंट की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा. सरकार ने दिसंबर से मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिए हैं. सरकार अब तक लगभग 50 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर कर चुकी है.

ई-श्रम कार्ड अप्लाई करने के लिए पात्रता

ई-श्रम कार्ड की पात्रता के लिए जो लोग हैं, उनके कार्य ये रहे. जैसे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. यहां स्क्रीन पर आपको ‘Register on eSHRAM’पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर डालें (आधार से जुड़ा) और फिर कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version