e-shram card: गलती से भी फर्जी तरीके से अप्लाई न करें ई-श्रम कार्ड, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल, पढ़ें

e-shram card: ई-श्रम योजना के लिए लोग जाने अनजाने में फर्जी ई-श्रम कार्ड बनाने वाले लोगों का झांसे में आ जाते हैं. ये खबर उन्हीं लोगों के लिए. फर्जी ई-श्रम कार्ड बनाना पूरी तरह से गैर कानूनी है, और इसके लिए आपको सजा भुगतनी पड़ सकती है.

By Prabhat Khabar | January 20, 2022 6:57 AM

e shram card: श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत योगी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करती है. लेकिन ऐसे बहुत लोग हैं, जो पात्र न होने के बाद भी जालसाजों के चक्कर में आकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं. ये खबर उन्हीं लोगों के लिए है. दरअसल, ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिनमें फर्जी ई-श्रम कार्ड बनाने के बहाने लोगों के साथ ठगी की गई है. फर्जी ई-श्रम कार्ड बनाना पूरी तरह से गैर कानूनी है, और इसके लिए आपको जेल/जुर्माना या दोनों भुगतने पड़ सकते हैं.

जालसाजों के झांसे में न आएं

दरअसल, जालसाजों का ये ग्रुप ग्रामीण इलाकों में ऐसे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं, जोकि मजदूर होने के साथ-साथ अशिक्षित और कभी-कभी पढ़े लिेखे लोग भी इनके जाल में फंस जाते हैं. शातिर नकली श्रम कार्ड बनाकर उनसे पैसे ठग लेते हैं. बाद में जब खाते में पैसे नहीं आते हैं, तब ग्रमीणों को ठगी का एहसास होता है. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. अगर कोई जालसाज नकली ई-श्रम कार्ड बनाते हुए पाया जाता है. तब उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मूकदमा भी दर्ज हो सकता है.

घर बैठे कैसे अप्लाई करें ई-श्रम कार्ड

दरअसल, इस खबर के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जाता है कि ऐसे जालसाजों के झांसे में न आएं. किसी भी अपरचित व्यक्ति को अपने दस्तावेज न दें. जालसाज आपके दस्तावेजों का दुरुपयोग भी कर सकते हैं, जिसका खामियाजा आपको भी भूगतना पड़ सकता है. अगर आप पात्र हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in के जरिए ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं

Also Read: e-shram card: अभी तक नहीं आए खाते में 1000 रुपए, तो जल्द करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी देर
ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता क्या है

ई-श्रम कार्ड की पात्रता के लिए जो लोग हैं, उनके कार्य ये रहे. जैसे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. यहां स्क्रीन पर आपको ‘Register on eSHRAM’पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर डालें (आधार से जुड़ा) और फिर कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा.

Posted by Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version