बाराबंकी में भाजपा का झंडा लगी कार में लाश रख ठिकाने लगाने जा रहे थे हत्यारे, कमजोर प्लान ने फंसाया

हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे. अधेड़ की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी. सूचना पाकर मौके पर एसपी के साथ डाग स्क्वायड व फारेंसिक की ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. भाजपा के झंडा लगी गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

By Prabhat Khabar | April 19, 2022 5:50 PM

Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में भाजपा का झंडा लगी सफारी कार में लहूलुहान हालत में एक अधेड़ का शव पाया गया है. गाड़ी जैदपुर थाना क्षेत्र में खेत में फंसी मिली. सुबह के समय जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो हत्यारे उन्हें देखकर भाग निकले. हत्यारे लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे. अधेड़ की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी. सूचना पाकर मौके पर एसपी के साथ डाग स्क्वायड व फारेंसिक की ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. भाजपा के झंडा लगी गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

Also Read: यूपी में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर आदेश जारी, जानें सीएम योगी ने क्या लगाई पाबंदी?
हत्यारे ग्रामीणों को देख भाग निकले

पाटमऊ गांव के लोग हर रोज की तरह सुबह पांच बजे खेत जा रहे थे. उन्होंने देखा कि एक खेत में एक सफारी गाड़ी फंसी हुई है, जिसे कुछ लोग निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ग्रामीण मदद की पेशकश करते हुए उनकी ओर बढ़ने लगे. जैसे ही वे गाड़ी की ओर बढ़े गाड़ी को निकाल रहे लोग भागने लगे. ग्रामीणों को शक हुआ. वे जब दौड़कर गाड़ी के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. गाड़ी में एक अधेड़ का शव पड़ा था. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने जैदपुर पुलिस को घटना की सूचना दी.


बीकेटी का रहने वाला था शख्स

शव की शिनाख्त बख्शी के तालाब निवासी जगतपाल के रूप में की गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी अनुराग वत्स भी पहुंचे. पुलिस ने शव को गाड़ी से निकाला. युवक का गला किसी धारदार हथियार से काट दिया गया था. पुलिस ने अधेड़ के कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें मिले कागजों के आधार पर शव की शिनाख्त लखनऊ के बख्शी का तालाब निवासी जगतपाल के रूप में हुई. इस संदर्भ में एसपी अनुराग वत्स ने बताया है कि तीन टीम बनाई गई हैं. वाहन पर मिली टूटी नंबर प्लेट व चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक व हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. अधेड़ के परिजनों को जानकारी दी जा चुकी है. मामले की जांच कर जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version