Mathura: घर के अंदर खून से लथपथ मिले कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के शव, दोनों के सिर पर गोली के निशान

मथुरा में कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी का शव खून से लथपथ अवस्था में उनके घर पर मिला है. कांग्रेस नेता के कनपटी पर गोली मारने का निशान मिला था, जबकि पत्नी को भी 4 गोलियां लगी थीं. पुलिस ने दोनों के शव अलग-अलग कमरे से प्राप्त किए हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | June 6, 2022 11:50 AM

Mathura News: मथुरा में किराए के एक मकान में कांग्रेस के महानगर महासचिव और उनकी पत्नी का शव खून से लथपथ मिला है. कांग्रेसी नेता के कनपटी पर गोली मारने का निशान मिला था, जबकि पत्नी को भी 4 गोलियां लगी थीं. पुलिस ने दोनों के शव अलग-अलग कमरे से प्राप्त किए हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है.

दरअसल, यह मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र के मंडी रामदास स्थित गली गंगा दयाल का है, जहां के मूल निवासी के के कौशिक उर्फ निमाई पंडित (42) और उनकी पत्नी साधना (40) अपने परिवार के साथ 4 साल से जगन्नाथपुरी में किराए के मकान में रह रहे थे. उनके परिवार में दो बेटे संकेत, आकर्ष और एक बेटी उन्नति हैं. दोपहर करीब 4:30 बजे संकेत ने मकान के सामने स्थित गेस्ट हाउस पर आकर शोर मचाया और बताया कि उसके पिता का शव घर में खून से लथपथ पड़ा है.

अलग-अलग कमरे में मिला पति-पत्नी का शव

गेस्ट हाउस पर मौजूद संजू और चुन्नू आसपास के लोगों के साथ संकेत के घर पहुंचे. जहां पर एक कमरे में साधना का शव जमीन पर पड़ा था, और दूसरे कमरे में निमाई पंडित का शव पड़ा हुआ था. और दरवाजे के पास ही एक पिस्टल भी पड़ी हुई थी. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी.

प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी एमपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि निमाई पंडित की कनपटी पर गोली का निशान बना हुआ है, जबकि उनकी पत्नी के तीन गोली सीने में और एक कनपटी पर लगी है. दोनों के शव अलग-अलग कमरे में मिले हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

जांच पूरी होने तक इस मामले में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. वहीं उन्होंने बताया कि निमाई पंडित के घर में घटित हुई घटना के बारे में आसपास के लोग भी अनभिज्ञता जता रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां पर फायरिंग की आवाज ही नहीं सुनी. वहीं लोगों का कहना है कि निमाई पंडित कई दिनों से आर्थिक तंगी के चलते तनाव में थे. मौके पर लाइसेंसी पिस्टल मिली है और खोखे भी मिले हैं. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version