Kanpur Crime: धर्म परिवर्तन से इनकार पर किशोरी को जिंदा जलाने का मामला, हालत बिगड़ने पर लखनऊ में KGMU रेफर…

किशोरी 9 दिसंबर 2022 को कानपुर से लखनऊ गई तो शहनवाज ने उसे अपने घर पर रोक लिया. काम की बात पर उसने टालना शुरू कर दिया. फिर जब किशोरी ने घर जाने की बात कही तो उसने बंधक बना लिया. 3 जनवरी को उसने किशोरी पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar | January 28, 2023 1:50 PM

Kanpur: कानपुर में धर्म परिवर्तन से इनकार पर किशोरी को जिंदा जलाने के मामले में हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ में केजीएमयू रेफर कर दिया गया है. किशोरी कानपुर के गुजैनी की रहने वाली है और उसे लखनऊ में नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाने व जबरन धर्मपरिवर्तन करने से इनकार करने पर एक युवक ने केरोसीन डालकर जलाया था.

झुलसी हालत में उर्सला में भर्ती किशोरी की हालत बिगड़ बिगड़ने पर उसे उर्सला से केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की विवेचना को भी गोविंद नगर एसीपी ने लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है. हालांकि मुकदमा कानपुर के गुजैनी थाने में दर्ज किया गया था.

नौकरी का दिया था झांसा

गुजैनी के रहने वाली किशोरी के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है. वह अपनी दादी के साथ रहती है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह यशोदा नगर के ब्यूटी पार्लर पर नौकरी करती थी. यहीं से तीन महीने पहले उसकी मुलाकात सहेली के जरिए लखनऊ के इको गार्डन के पास रहने वाले शहनवाज दे हुई थी. शहनवाज ने लखनऊ में बड़े ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलाने के लिए उसे लखनऊ बुला लिया था.

9 दिसंबर 2022 को किशोरी लखनऊ गई तो शहनवाज ने उसे अपने घर पर रोक लिया था. काम की बात पर उसने टालना शुरू कर दिया. फिर जब किशोरी ने घर जाने की बात कही तो उसने बंधक बना लिया. विरोध करने पर वह मारपीट भी करता था. 3 जनवरी को उसने किशोरी पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने की कोशिश भी की. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने किशोरी को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. किसी तरह मामले की जानकारी 10 जनवरी को परिजनों को हुई तो वह उसे लेने के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किशोरी को इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया. दादी की तहरीर पर गुजैनी थाने में आरोपित शहनवाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Also Read: Fatehpur News: सामूहिक धर्मांतरण मामले में 5 हजार पन्ने की चार्जशीट दाखिल, अब तक
7 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

हालत बिगड़ने पर केजीएमयू रेफर

10 जनवरी को परिजनों ने किशोरी को कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार को मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो बेहतर इलाज के लिए उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां शुक्रवार की देर रात हालत बिगड़ने पर किशोरी को लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया है. कानपुर पुलिस ने बुधवार को आरोपित शहनवाज को लखनऊ के आलमबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया, उसका भी शरीर जला हुआ मिला.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version