कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या की घटना को लेकर भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के ‘अपराध प्रदेश' बनने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा के ‘राजधर्म' का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए .

By Agency | July 22, 2020 10:52 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या की घटना को लेकर भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के ‘अपराध प्रदेश’ बनने का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा के ‘राजधर्म’ का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए .

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ‘रामराज’ का वादा किया गया था, लेकिन ‘गुंडाराज’ दे दिया गया. गौरतलब है कि बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई. जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी.

बदमाशों ने विजय नगर इलाके में सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे पिटाई के बाद जोशी को गोली मार दी थी. इस घटना पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी. शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना. वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज.” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्रकार की हत्या को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य की पिछली सरकारों की तरह ही अपराध के मुद्दे पर विफल रही है.

Also Read: अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कहा, छात्रों को डिग्री, अंकपत्र ऑनलाइन देने पर विचार करे

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार श्री विक्रम जोशी जी को बेटी के सामने गोली मारी गयी थी. आज उनकी मृत्यु हो गई.” कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘उत्तर प्रदेश में जंगलराज इस कदर बढ़ गया है कि शिकायत करने के बाद आमजन को बदमाशों का डर सताता है. भाजपा सरकार अपराध के मुद्दे पर पिछली सरकारों की तरह ही विफल है.”

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के शासन में कानून का शासन है कहां ? क्या ये वो राम राज्य है, जिसका वादा करके भाजपा ने सत्ता ली थी? इससे बड़ा गुंडाराज और जंगल राज हो ही नहीं सकता.”

उन्होंने यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘विक्रम जोशी ने पुलिस से मदद की गुहार की पर योगी जी की पुलिस ने तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जब तक सोमवार रात को विक्रम जी के साथ वह वीभत्स कांड नहीं हो गया.” कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘एनसीआरबी के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 46 महिलाओं का अपहरण होता है. 12 महिलाओं का प्रतिदिन बलात्कार होता है… प्रदेश में अपराध और जंगलराज का यह आलम है कि 2018 में 4018 क़त्ल हुए, यानी रोजाना 11 हत्याएं हुईं.” सुप्रिया ने सवाल किया, ‘‘ इन तमाम चीजों पर योगी आदित्यनाथ चुप क्यों रहते हैं?

ध्वस्त हुई क़ानून व्यवस्था के बीच में वह कहां हैं? इस गुंडा राज को समाप्त करने के लिए उनके पास कोई योजना या मंशा है भी या नहीं?” उन्होंने कहा, ‘‘योगी आदित्यनाथ को जनता ने अपने उत्पीड़न के लिए नहीं चुना है. नागरिकों की रक्षा उनका प्रथम कर्तव्य और राजधर्म है. अगर इनको पूरा करने में वह अक्षम हैं तो पद त्याग दें. हम किसी भी क़ीमत पर उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश नहीं बनने देंगे.”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version