UP Weather: गुलाबी ठंड का दौर अब होगा खत्म, कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है. मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों में बदलने वाला है. अगले कुछ दिनों में ठंड लोगों को परेशान करने वाली है.

By Prabhat Khabar | December 13, 2022 8:05 AM

UP Weather News: प्रदेश में मौसम में हुए ताजा बदलाव के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. बीते दो दिनों से राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है.

अगले कुछ दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले दो दिनों तक कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ सकती है. मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों में बदलने वाला है. अगले कुछ दिनों में ठंड लोगों को परेशान करने वाली है. हालांकि, दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है. लेकिन, धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही है. विभाग के मुताबिक गुलाबी ठंड का दौर अब खत्म होने वाला है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल सकता है. अगले कुछ दिनों में प्रदेश में एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक गिरने के आसार हैं. दिसंबर के आखिर में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.

लखनऊ में तेज हवाएं चलने की संभावना

राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. हालांकि, बीते दो दिनों के मुकाबले मंगलवार को हवा तेज रहने की संभावना है. वहीं जनपद का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण ‘मध्यम’ की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक्यूआई 160 दर्ज किया गया है.

एनसीआर में तापमान में बदलाव नहीं

दिल्ली एनसीआर के नोएडा में मंगलवार को तापमान में कोई बदलाव के आसार नहीं हैं. तापमान में बदलाव नहीं होने के बाद भी हवाओं के कारण सर्दी बढ़ सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में मंगलवार को वायु प्रदुषण ‘मध्यम’ की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 182 दर्ज किया गया है.

आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते बुधवार से उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस महीने के चौथे हफ्ते तक वर्षा की संभावना बनेगी, तब अधिकतम तापमान भी कम हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version