CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12th का रिजल्ट जारी, यूपी की तान्या सिंह और युवाक्षी बनीं टॉपर

CBSE 12th Result 2022 Declared: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | July 22, 2022 1:08 PM

CBSE 12th Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CBSE Board Result 2022: 12वीं में पासिंग पर्सेंटेज 92.71 रहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 की परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 12वीं में पासिंग पर्सेंटेज 92.71 रहा है. छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार भी छात्राओं ने परीक्षा में बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 96.29 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

तान्या सिंह और युवाक्षी बनीं टॉपर

सीबीएसई परीक्षा में यूपी के बुलंदशहर की बेटी तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी सिंह ने टॉप किया है. यूपी की दोनों बेटियों ने परफेक्ट 500 का स्कोर किया है. तान्या सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल और युवाक्षी एमिटी नोएडा की छात्रा हैं.

CBSE Board Result 2022: ऐसे तैयार की गई मार्कशीट

सीबीएसई की अंतिम अंकतालिका 2022 (CBSE final mark sheet) की पहली और दूसरी दोनों परीक्षाओं में अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष (academic year) के दौरान आंतरिक मूल्यांकन अंक (internal assessment marks), प्रोजेक्ट वर्क (project works), व्यावहारिक परीक्षा (practical exams) और प्री-बोर्ड परीक्षा (pre-board exams) के रूप में प्राप्त अंकों का विवरण होता है.

Also Read: CBSE 12th Result 2022 Declared: 12वीं का रिजल्ट जारी, 92.71% छात्र पास, डायरेक्ट लिंक से यहां चेक करें
CBSE Board Result 2022: SMS से चैक करें रिजल्ट

सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अब एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने फोन के मैसेज ऐप को खोलें, इसके बाद मैसेज में CBSE 12th रोल नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें. कुछ ही देर में सीबीएसई परिणाम आपके मोबाइल फोन पर शो हो जाएगा. सीबीएसई टर्म टू में स्टूडेंट्स की संख्या की बात करें तो इस बार 10th में स्टूडेंट्स की कुल संख्या 2116290 है तो 12th में उम्मीदवारों की कुल संख्या 1454370 है.

CBSE Board Result 2022: वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

  • cbse.gov.in

  • cbseresults.nic.in

  • results.nic.in

  • results.gov.in

CBSE Toppers: बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विज बनी 12वीं टॉपर, 500 में 500 किया स्कोर

CBSE Result:

Next Article

Exit mobile version