Lucknow News: लखनऊ में रोहतास बिल्डर के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर छापा, फर्जी पेपर्स पर लोन का मामला

सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को रोहतास प्रोजेक्ट प्रा. लि. के निदेशकों की तलाश में गोमतीनगर व हजरतगंज समेत कई ठिकानों पर छापे मारे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2021 8:01 AM

Lucknow News: सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को रोहतास प्रोजेक्ट प्रा. लि. के निदेशकों की तलाश में गोमतीनगर व हजरतगंज समेत कई ठिकानों पर छापे मारे. यह कार्रवाई कैनरा बैंक से 24 करोड़ 82 लाख रुपये का ऋण धोखाधड़ी कर लेने के मामले में की गई है. लखनऊ के अलावा गाजीपुर व अयोध्या में इन डायरेक्टरों के ठिकानों व कार्यालयों पर दबिश दी गई है. बताया जाता है कि निदेशकों के घर से सीबीआई ने कई दस्तावेज कब्जे में लिये हैं. निदेशक के घर पर मौजूद लोगों से काफी देर तक पूछताछ भी की.