Agra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ट्रक के पीछे घुसी बस, पांच यात्री घायल

Agra Road Accident: आगरा जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब चार से पांच लोग घायल हो गए. चलती ट्रक में पीछे से एक रोडवेज बस जा घुसी. जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

By Prabhat Khabar | December 22, 2022 5:04 PM

Agra Road Accident: आगरा जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब चार से पांच लोग घायल हो गए. एक्सप्रेस वे पर चल रहे ट्रक में पीछे से रोडवेज बस जा घुसी. जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बस में करीब 11 सवारियां बैठी हुई थी जिसमें कुछ सवारियां घायल हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और क्षेत्र के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

लखनऊ से दिल्ली जा रही थी बस

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही अलीगढ़ डिपो की बस संख्या यूपी 32 एमएन 9625 फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे संख्या 17 पर चीनी से लदे और ट्रक में पीछे से जा टकराई. जिसकी वजह से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को बस चलाते समय नींद आ गई थी. इस वजह से यह हादसा हुआ.

Also Read: Firozabad: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई बस, 6 की मौत, 22 घायल

एक्सीडेंट होने के चलते बस में चीख-पुकार की आवाज आने लगी. जिसमें करीब 5 सवारियां घायल हो गई. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. और यूपीडा की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया. बस दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल भेज दिया गया. वही जो अन्य सवारियां बस में मौजूद थी उन्हें दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version