ताजमहल के टिकट की कालाबाजारी पर लगाम, बुकिंग व्यवस्था में किया गया बदलाव, अब ऐसे मिलेगी एंट्री…

आगरा स्थित ताजमहल देखने के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है्. ताजमहल के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए अब नया तरीका ढूंढा गया है. अब पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग के दौरान अपना नाम दर्ज कराना होगा जो टिकट पर भी दर्ज रहेगा. साथ ही अब अंदर जाने के लिए टिकट के साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 12:07 PM

आगरा स्थित ताजमहल देखने के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है्. ताजमहल के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए अब नया तरीका ढूंढा गया है. अब पर्यटकों को ऑनलाइन बुकिंग के दौरान अपना नाम दर्ज कराना होगा जो टिकट पर भी दर्ज रहेगा. साथ ही अब अंदर जाने के लिए टिकट के साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.

संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल के टिकट बुक करने की व्यवस्था बदली

वीकेंड पर ताजमहल के दीदार के लिए बड़ी तादात में सैलानी आगरा आते हैं. इस दिन ताजमहल देखने के लिए भीड़ उमड़ती है. जिसके कारण ताजमहल के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गिरोह सक्रिय रहते हैं. इस बात की शिकायत काफी अधिक आने लगी थी कि सैलानियों की जगह दूसरे ही टिकट को बुक कर लेते हैं और उसे फिर मनमाने दाम पर बेचते हैं. जिसके बाद इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संस्कृति मंत्रालय ने ताजमहल के टिकट बुक करने की व्यवस्था ही बदल दी.

एक बार में अधिकतम पांच टिकट ही बुक कराने की सुविधा

नई व्यवस्था के अनुसार अब टिकट पर न सिर्फ पर्यटकों के नाम अंकित रहेंगे बल्कि अब एक बार में अधिकतम पांच टिकट ही बुक कराने की सुविधा दी गई है. पहले एक बार में अधिकतम 20 टिकटों को बुक किया जाता रहा था.

इन पहचान पत्रों को दिखाकर मिलेगा प्रवेश

टिकट पर जिनके नाम बुकिंग के दौरान दिए गए हैं, यानि टिकट पर जिनका नाम अंकित है उन्हें आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और अन्य पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर ताज में टिकट के साथ प्रवेश दिया जाएगा.

Also Read: बनारस की गंगा में क्रूज पर सवार होकर भव्य देव दीपावली देखेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए पानी में डाला जाएगा जाल
टिकट पर नाम होने और पहचान पत्र दिखाने की व्यवस्था से कालाबाजारी रुकेगी

पहले टिकट पर नाम नहीं होने के कारण ब्लैक में टिकट बेचने वाले उन सैलानियों को टिकट देकर अंदर प्रवेश करा जाते थे, जिनके पास टिकट नहीं होती थी. अब इसपर लगाम लगेगी. टिकट पर नाम होने और पहचान पत्र दिखाने की व्यवस्था से कालाबाजारी रुकेगी.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version