Chitrakoot News: चित्रकूट में आज से BJP का प्रशिक्षण शिविर, मिशन 2024 पर होगा मंथन, ये दिग्गज होंगे शामिल

Chitrakoot News: बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आज से चित्रकूट में आयोजन होने जा रहा है. यहां 29 से 31 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज मंत्री और नेता शिरकत करेंगे.

By Prabhat Khabar | July 29, 2022 10:49 AM

Chitrakoot News: चित्रकूट में आज से बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. यहां 29 से 31 जुलाई तक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत यूपी सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. इस दौरान पार्टी मिशन 2024 के साथ अलग-अलग मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करेगी.

चित्रकूट में 31 जुलाई तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर

चित्रकूट में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आज यानी शुक्रवार से 31 जुलाई तक आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत प्रदेश कमेटी के 40 पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री समेत 24 पदाधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक और विभाग संयोजक कुल 22 पदाधिकारी इस शिविर में शामिल होंगे. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे .

मिशन 2024 पर हो सकता है मंथन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर बिंदीराम होटल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग क्लास भी चलेगी. पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, और इसी के मद्देनजर शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. साथ ही यूपी में पार्टी नेताओं की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा हो सकती है. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी का सगंठन की मजबूती पर विशेष जो रहेगा. शिविऱ में राज्य मंत्रियों को नहीं बुलाया गया, हालांकि, इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है..

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बीजेपी के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश का कहना है, बीजेपी के कार्यक्रम में कई सुरक्षा प्राप्त नेता भी शामिल होने आ रहे हैं. उसके लिए यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अभी से गार्ड तैनात कर दिए गए हैं. साथ ही कार्यक्रम तक पहुंचने वाली सभी रूट की सूची भी तैयार कर ली गई है. पीएससी और एंटी माइनिंग टीम मौजूद रहेगी. सभी तरह के एहतियात बरते जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version