UP By-Election: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी 32 हजार वोट से जीते, सपा के व‍िनय त‍िवारी हारे

चुनाव में अमन गिरी को करीब 1.20 लाख और सपा प्रत्याशी को करीब 82 हजार वोट मिले. हालांकि काउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे. अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. यहां अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. उनका निधन छह सितंबर को हुआ था.

By Prabhat Khabar | November 6, 2022 12:52 PM

Gola Gokarannath By-Election Result: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट से भाजपा के अमन गिरी ने 32 हजार से ज्यादा के अंतर से सपा के विनय तिवारी को हराया. दरअसल, गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव में रविवार को वोटों की काउंटिंग हुई. यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस चुनाव में अमन गिरी को करीब 1.20 लाख और सपा प्रत्याशी को करीब 82 हजार वोट मिले. हालांकि काउंटिंग शुरू होने के बाद अमन गिरी पहले ही राउंड से आगे रहे. अमन गिरी गोला गोकर्णनाथ के पूर्व बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं. यहां अरविंद गिरी के निधन के बाद उपचुनाव हुआ था. उनका निधन छह सितंबर को हुआ था.

उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को हुआ था मतदान

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान हुआ था. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई है. उपचुनाव को लेकर सुबह नौ बजे के बाद रुझान आने शुरू होंगे और दोपहर तक रिजल्ट की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. इसको लेकर सभी निगाहें टिकी हुई हैं. उपचुनाव में भाजपा और सपा की सीधी टक्कर देखने को मिली है. बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव से दूरी बना ली थी.

एक समय में मतगणना में लगे 56 कर्मचारी

लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना को लेकर मंडी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी. आज सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरुआत की गई थी. मतगणना के लिए पाण्डाल में 14 टेबलें लगाई गई हैं. आरओ व एआरओ की टेबल अलग रखी गई थी. एक समय में 56 कर्मचारी मतगणना में लगाए गए थे. मतगणना 32 राउंड में पूरी हुई. पोस्टल बैलट व ईटीपीबीएस की गणना अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर की गई. मतगणना शुरू होने और बाद में भी सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है. अफवाह फैलाने वाली पोस्ट डालने पर कार्रवाई करने के न‍िर्देश द‍िये गए हैं.

खुशी का इजहार करते देखे जा रहे

मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवार को गोला गोकर्णनाथ में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना समाप्त होने के बाद जीते प्रत्यासी को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. वहीं मतगणना स्थल पर काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले. हालांक‍ि, सोयाल मीड‍िया में बीजेपी नेता और समर्थक अपनी खुशी का इजहार करते देखे जा रहे हैं.

Also Read: Gola Gokarannath By-Election Result Live: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी 32 हजार वोट से जीते

Next Article

Exit mobile version