Barelly News: बरेली के व्यापारियों का फैसला, ऑनलाइन शॉपिंग का करेंगे विरोध, जानें पीएम से क्या लगाई गुहार

बरेली में सोमवार शाम बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीदारी (शॉपिंग) न करने का फैसला लिया. इसके साथ ही 101 व्यापारियों ने 5-5 लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग न करने को लेकर जागरूक करने की शपथ ली.

By Prabhat Khabar | November 14, 2022 8:22 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार शाम बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के कैंप कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीदारी (शॉपिंग) न करने का फैसला लिया. इसके साथ ही 101 व्यापारियों ने 5-5 लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग न करने को लेकर जागरूक करने की शपथ ली.

ऑनलाइन शॉपिंग से दुखी हैं छोटे व्यापारी

उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी 5- 5 लोगों से कहेंगे कि, जो भी शॉपिंग करना है. वह बरेली शहर के छोटे दुकानदारों से करें. जिससे छोटे दुकानदारों का व्यापार ठीक हो सके. छोटे व्यापारी ऑनलाइन शॉपिंग से काफी दुखी हैं. वह आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. अपनी दुकान और अपनी लेबर का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती चली जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर लगाई गुहार

व्यापारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर गुहार लगाई. ज्ञापन के माध्यम से बोले, ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे व्यापारी बहुत कष्ट में हैं.व्यापारियों के लिए कोई राहत भरा पैकेज जारी करके की मांग की.जिससे यह लोग अपने कारोबार को फिर से सुधार सकें. ऑनलाइन व्यापार की वजह से छोटे व्यापारियों का कारोबार बहुत ज्यादा खराब हो चुका है. बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के प्रभारी जफर बेग, महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन ने कहा कि छोटे व्यापारियों की स्थिति कष्टकारी है.

सरकार इस पर तुरंत ध्यान दें, जिससे व्यापार अच्छा हो सके. जब उनका व्यापार अच्छा होगा, तो निसंदेह सरकार को भी टैक्स के रूप में आमदनी होगी. राजेंद्र नगर के प्रभारी प्रभावी मनोज रोहेरा, कुतुबखाना प्रभारी कैफी उल्लाह पुराना शहर प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, अंकित मोदी, कैसर रजा, राम अरोड़ा हाजी मुनीर खान, अखिलेश गुप्ता आदि व्यापारियों ने कहा कि पीएम व्यापारियों का दर्द समझेंगे. व्यापारियों के लिए बिजली बिल में सब्सिडी की मांग की.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version