Azam Khan News: हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती आजम खान, हार्ट में डाला गया स्टंट

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों ने मंगलवार को उनके दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी करने के बाद हार्ट में एक स्टंट डाला है. फिलहाल, आजम खान डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

By Prabhat Khabar | September 14, 2022 11:44 AM

Lucknow News: पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने मंगलवार को उनके दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी करने के बाद हार्ट में एक स्टंट डाला है. जांच के बाद उनकी एक नस में ब्लॉकेज मिला था. फिलहाल, रामपुर विधायक डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

आईसीयू में भर्ती हैं आजम खान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आजम खान को दो दिन अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई थी. इसके बाद उन्हें रामपुर से दिल्ली ले जाया गया, लेकिन जब चैकअप हुए तो पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था. इसके साथ ही उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज भी मिला है. मंगलवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने दिल की एंजयोप्लास्टी कर एक स्टंट डाला है. फिलहाल, खान डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इससे पहले सपा नेता मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों में न्यूमोनिया का संक्रमण होने की बात सामने आई थी. इस कारण उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हुई. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें यूपी की राजधानी लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती (Azam Khan hospitalised) कराया गया. हॉस्पिटल की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि 74 वर्षीय आजम खान फेफड़ों में संक्रमण के बाद आईसीयू भर्ती किया गया. इस बीच एक बार फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई है.

आजम खान 27 महीने सीतापुर जेल में काटने के बाद जमानत पर रिहा हुए हैं, लेकिन अब उनका स्वास्थ्य साथ नहीं दे रहा है. इससे पहले उन्हें जेल में कोरोना भी हुआ था. जेल से आने के बाद उनकी आंख का ऑपरेशन भी हुआ था. अब उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है. उम्मीद है जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. फिलहाल, वे डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version