Amrit Mahotsav: नाना राव पेशवा और तात्या टोपे के सम्मान में कानपुर मेट्रो ने रखा टनल मशीनों का नाम

मेट्रो ने अपनी दो टनल मशीनों का नाम देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी नाना राव पेशवा और तात्या टोपे के नाम पर रखा गया है. सबसे पहले मेट्रो की सुरंग बनाने की शुरुआत 450 टन वजनी मशीन नाना से हुई जो डाउन लाइन में नयागंज की तरफ खुदाई के साथ ही ढांचा तैयार करते हुए बढ़ी थी.

By Prabhat Khabar | August 3, 2022 6:46 PM

Azadi Ka Amrit Mahotsav In Kanpur: आज पूरा देश आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो रहे हैं. कानपुर में मेट्रो का भूमिगत टनल निर्माण कार्य हो रहा है. टनल को बनाने के लिए 2 मशीनें लगी हुई हैं.

मेट्रो को बनाएंगे यादगार

मेट्रो ने अपनी दो टनल मशीनों का नाम देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी नाना राव पेशवा और तात्या टोपे के नाम पर रखा गया है. सबसे पहले मेट्रो की सुरंग बनाने की शुरुआत 450 टन वजनी मशीन नाना से हुई जो डाउन लाइन में नयागंज की तरफ खुदाई के साथ ही ढांचा तैयार करते हुए बढ़ी थी. फिर 15 दिनों बाद यहीं से तात्या अपलाइन पर आगे बढ़ी.

Amrit mahotsav: नाना राव पेशवा और तात्या टोपे के सम्मान में कानपुर मेट्रो ने रखा टनल मशीनों का नाम 2

उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि शहर की मेट्रो परियोजना को यादगार बनाने के लिए देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने और शहर से खास रिश्ता रखने वाले नानाराव पेशवा और तात्या टोपे जैसे महान क्रांतिकारियों की स्मृति इस मेट्रो परियोजना के साथ हमेशा के लिए जुड़ जाएंगी. इसलिए दोनों मशीनों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर हैं.

कानपुर मेट्रो भी मनाएगा अमृत महोत्सव

आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए पूरा देश उत्साहित है. इसी कड़ी में कानपुर मेट्रो भी अमृत महोत्सव मना रहा है. कानपुर मेट्रो ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें कानपुर, लखनऊ और आगरा में कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. 300 से अधिक कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मेट्रो प्रबंधन की ओर से बास्केटबॉल, रस्साकस्सी, कैरम, बास्केटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version