ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी को UP से था गहरा लगाव, इस सीट से पहला लोकसभा चुनाव लड़े थे पूर्व PM

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary अटल वर्ष 1991 से 2004 तक लगातार लखनऊ से सांसद चुने गए. उनका उत्तर प्रदेश की राजधानी से गहरा नाता रहा.

By Prabhat Khabar | August 16, 2022 10:41 AM

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज पुण्यतिथि है. भारत के पूर्व का देहांत चार साल पहले 16 अगस्त को हुआ था.दिल्ली में उनके समाधि स्थल सदैव अटल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह समेत कई दिग्गजों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. सरकार के कई मंत्री ट्विटर के जरिये दिवंगत पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बता दें कि अटल बिहारी वाजेपी बीजेपी (BJP) की ओर से प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. वे देश के पहले गैर-कांग्रेसी (Congress) पीएम भी बने थे. वाजपेयी ने पहला चुनाव 1952 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की एक सीट से लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने राजनीति करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

अटल वर्ष 1991 से 2004 तक लगातार लखनऊ से सांसद चुने गए. उनका उत्तर प्रदेश की राजधानी से गहरा नाता रहा. उनको जानने वाले बताते हैं कि वह एक कुशल राजनेता, कवि, प्रखर वक्ता और पत्रकार के रूप में राजनेताओं और जनता के बीच लोकप्रिय रहे और उन्होंने हमेशा लखनऊवासियों के दिल पर राज किया. ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वतंत्र भारत का पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था. 1957 में अटल बिहारी वाजपेयी ने जनसंघ के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद वे 1962 और 1967 के आम चुनाव में भी लखनऊ से मैदान में उतरे लेकिन हार का समाना करना पड़ा था. वहीं 1967 के उपचुनाव में फिर एक बार उन्होंने लखनऊ से ही अपनी दावेदारी पेश की. इस बार उन्होंने अपने विपक्षी उम्मीदवार को हरा दिया. सांसद और प्रधानमंत्री रहते उन्होंने लखनऊ को कई विकास की सौगातें दी. उन्होंने यहां कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. शहीद पथ, साइंटिफिक सेंटर, लखनऊ-कानपुर हाईवे, अशोक मार्ग पर रास्ते का चौड़ीकरण, गोमतीनगर का नया रेलवे स्टेशन, कल्याण मंडप, भीड़भाड़ वाले निरालागर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण, लखनऊ रिंग रोड बाइपास, लखनऊ एयरपोर्ट रनवे का विस्तारीकरण का निर्माण शामिल है.

Next Article

Exit mobile version