UP: बिहार के बाद अब यूपी में ओवैसी को लगेगा करारा झटका, AIMIM के 100 से अधिक कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा

Uttar Pradesh News: असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम के दिन फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले बिहार में एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे और पार्टी में बड़ी टूट देखने को मिली थी. वहीं यूपी में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलने वाला है.

By Prabhat Khabar | July 12, 2022 11:57 AM

Uttar Pradesh News: असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी एआईएमआईएम के दिन फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले बिहार में एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे और पार्टी में बड़ी टूट देखने को मिली थी. वहीं यूपी में भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिलने वाला है. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कई कार्यकर्ता आज सामूहिक इस्तीफा देंगे.

बताया जा रहा है कि प्रयागराज में जिला और नगर कमेटी से जुड़े तमाम एआईएमआईएम कार्यकर्ता आज पार्टी छोड़ेंगे. 10 जून को प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में कई पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा होने पर प्रदेश नेतृत्व द्वारा कोई दखल नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, जिसकी वजह से आज ये सभी सामूहिक इस्तीफा देंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रयागराज हिंसा में AIMIM से जुड़े कई लोगों को जबरदस्ती घसीटा गया है, जबकि अटाला मामले में उनका दूर-दूर तक उनका कोई हाथ नहीं था

Also Read: Bareilly News: जनता के लिए नई पहल, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की अब आमजन सीधे एसएसपी से करें गोपनीय शिकायत

पार्टी के प्रयागराज जिलाध्यक्ष के प्रति प्रदेश के पदाधिकारियों की चुप्पी से पार्टी के पदाधिकारियों में आक्रोश है. इसी क्रम में पार्टी के जिला व महानगर के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया है. दोनों कमेटियों के पदाधिकारियों समेत 100 से ज्यादा लोग मंगलवार को दाराशाह अजमल स्थित नगर कार्यालय में शाम चार बजे सामूहिक त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को सौपेंगे. मालूम हो कि एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मो. शाह आलम के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अटाला में हुए हिंसा में भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version