Bareilly Crime: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डाली डकैती, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर…

बदमाशों ने तमंचा और बंदूक का भय दिखाकर परिजनों को बंधक बना लिया. इसके बाद अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद और घर का सारा जेवर ले गए. बदमाशों ने बच्चों के गुल्लक तक को नहीं छोड़ा. बदमाशों ने जाते वक्त परिजनों को घर में बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar | January 15, 2023 7:35 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव में छह नकाबपोश हथियारों से लैस बदमाशों ने दो घरों में डकैती डाली. इसके साथ ही कई घरों से चोरी की बात सामने आई है. पीड़ित परिवारों ने सीबीगंज थाना पुलिस को डकैती की तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव निवासी दामोदर दास और वेद प्रकाश ने थाना क्षेत्र में डकैती की एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. दामोदर दास ने तहरीर में लिखा है कि रात करीब 2:30 बजे घर के मेन गेट को खोलकर अज्ञात बदमाश घर में घुस आए.

बदमाशों ने तमंचा और बंदूक का भय दिखाकर परिजनों को बंधक बना लिया. इसके बाद घर की अलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद और घर का सारा जेवर ले गए. बदमाशों ने बच्चों के गुल्लक तक को नहीं छोड़ा. बदमाशों ने जाते वक्त परिजनों को घर में बंद कर दिया. कई घंटे बाद उन्होंने काफी मुश्किल से गांव के लोगों से घर को खुलवाया.

Bareilly crime: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डाली डकैती, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर... 3

एक अन्य मामले में वेद प्रकाश ने बताया कि उसके घर में कोई नहीं था. मुख्य दरवाजे का कुंडा काटकर अपराधी अंदर घुस गए और 8 से 10 हजार रुपये की नकदी, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. गांव के ही भानु प्रताप का कहना है कि हथियारों से लैस बदमाशों ने गांव के छह घरों में डकैती डाली है. नकदी, जवेलरी के साथ ही काफी सामान लेकर फरार हो गए.

Bareilly crime: हथियारों से लैस बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डाली डकैती, पीड़ितों ने पुलिस को दी तहरीर... 4
Also Read: Agniveer: भर्ती परीक्षा में फर्जी हवलदार गिरफ्तार, 50 हजार में नौकरी दिलाने का दे रहा था झांसा

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन, संपर्क नहीं हो सका. एक पीड़ित परिवार ने घर में सामान और ज्वेलरी के खाली डिब्बे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसके साथ ही कई लोग थाने के बाहर खड़े होकर घटना के बारे में भी बता रहे हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर रविवार को काफी वायरल हो रहा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version