Alvida Jumma 2022: जुमा-तुल-विदा आज, रमजान के रुखसत का पैगाम, मस्जिदों में नमाज का वक्त जारी

रमजान के जुमा-तुल-विदा (अंतिम जुमा) आज यानी 29 अप्रैल को है. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा क़ादरी (अहसन मियां) ने बताया कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा-तुल-विदा कहलाता है. ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2022 7:23 AM

Bareilly News: रमजान के जुमा-तुल-विदा (अंतिम जुमा) आज यानी 29 अप्रैल को है. दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा क़ादरी (अहसन मियां) ने बताया कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा-तुल-विदा कहलाता है. ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है. अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करें. इस माह में गफ़लत हुई हो, तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फ़ायदा उठा लें.

अमन-ओ-सुकून के साथ त्योहार मनाने की अपील

उन्होंने मुल्क (देश) के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जुमा-तुल-विदा और ईद-उल-फितर के त्योहार को अमन-ओ-सुकून (शांति) के साथ मनाएं. दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर भर की सभी प्रमुख दरगाहों, ख़ानक़ाहो व मस्जिदों के इन्तेज़ामिया कमेटी ने जुमा-तुल-विदा की नमाज़ का वक़्त तय कर दिया है.

नमाज का वक्त जारी

मुख्य नमाज़ किला की जामा मस्जिद में 01.30 बजे अदा की जाएगी.12.40 बजे पर सबसे पहले कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद में,12.45 बजे चौकी चौराहे वाली व जसोली की पीराशाह मस्जिद, 3.30 बजे सबसे आखिर में दरगाह आला हजरत की रज़ा मस्जिद,खानकाह-ए-नियाज़िया, कांकर टोला की नूरानी मस्जिद में नमाज़ अदा की जाएगी. 1.00 बजे दरगाह शाह शराफत अली मियां, बाजार संदल खान की दरगाह वली मियां, आज़म नगर की हरी मस्जिद कोतवाली की मोती मस्जिद, बांसमण्डी की जन्नतुल फिरदौस मस्जिद, शाहमत गंज की मस्जिद हबीबशाह पर 1.30 बजे नमाज अदा की जाएगी.

गुलाब नगर की दरगाह बशीर मियां, नगर निगम वाली मस्जिद, काकर टोला की छः मीनारा मस्जिद,कुमार टाकीज़ की हाते वाली मस्जिद, आज़म नगर की जामुन वाली मस्जिद,कटी कुईया की पतंग शाह मस्जिद में 01.40 बजे, कचहरी वाली मस्जिद, 2.00 बजे दरगाह शाहदाना वली मस्जिद,बिहारीपुर की मस्जिद बीबी जी,घेर जाफ़र खान की मिर्जाई मस्जिद, मलूकपुर की मुफ्ती-ए आज़म मस्जिद, करोलान की आला हज़रत मस्जिद, बांसमण्डी गरीब नवाज़,सैलानी की हबीबिया मस्जिद में, 2.30 बजे सिविल लाइन्स की नोमहला मस्जिद, 03.15 बजे कटरा मानराय की यतीमखाना मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी.

शब-ए-कद्र की रात में की इबादत

शहर की मस्जिदों में गुरुवार रात शब-ए-कद्र की रात में इबादत की गई. अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर दुआएं की. इसके साथ ही दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद में कारी रिज़वान रज़ा ने कुरान मुक़म्मल कराया. यहां दरगाह के सरपरस्त मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सदारत में जलसा हुआ. सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने खुसूसी दुआ की.

मस्जिदों में मुक़म्मल कुरान का जश्न मनाया

इस मौके पर मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती आकिल रज़वी, मुफ्ती अफ़रोज़ आलम, मुफ्ती सय्यद शाकिर अली, मुफ्ती अय्यूब, नासिर कुरैशी, मौलाना अख्तर अली, शाहिद नूरी, औरंगज़ेब नूरी, हाजी जावेद खान, मंज़ूर खान आदि लोग मौजूद रहे. इसके अलावा शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में मुक़म्मल कुरान का जश्न मनाया गया. फ़ातिहा दुआ के बाद तबर्रूक तकसीम किए गए. क़ुरान मुक्कमल कराने वाले हाफिजों को मस्ज़िद इन्तेज़ामिया कमेटी की तरफ से तोहफे दिए गए.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version