Prayagraj News: इंदिरा मैराथन में पुणे के बेली अप्पा ने मारी बाजी, मॉनिटरिंग के लिए जूतों में थी खास चिप

इंदिरा मैराथन में पुणे के बेलीअप्पा ने पहला स्थान प्राप्त किया है. सेना की कुमाऊं रेजिमेंट के सिपाही अनिल कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर हेतराम रहे.

By Prabhat Khabar | November 19, 2021 1:31 PM

Prayagraj News: संगम नगरी में शुक्रवार को 36वीं इंदिरा मैराथन में पुणे के बेलीअप्पा ने पहला स्थान प्राप्त किया है. सेना की कुमाऊं रेजिमेंट के सिपाही अनिल कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे नंबर पर हेतराम रहे. इंदिरा मैराथन में देशभर से आए 500 से ज्यादा धावकों ने 42.195 किमी की दौड़ लगाई.

महिला वर्ग में ठाकुर निरमा, आरती पाटिल और तामसी सिंह पहले तीन स्थानों पर रहीं. मैराथन को सुबह 6:30 बजे प्रयागराज में आनंद भवन से खेलकूद राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने रवाना किया. मैराथन के पहले विजेता को दो, दूसरे विजेता को 1 लाख और तीसरे विजेता को 75 हजार रुपए पुरस्कार दिए गए. 10 खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार देने का फैसला लिया गया.

Prayagraj news: इंदिरा मैराथन में पुणे के बेली अप्पा ने मारी बाजी, मॉनिटरिंग के लिए जूतों में थी खास चिप 2
धावकों के जूतों में मॉनिटरिंग के लिए लगी थी चिप

मैराथन में हिस्सा लेने आए धावकों की मॉनिटरिंग के लिए जूतों में चिप लगाई गई थी. जिससे कि कोई एथलीट निर्धारित ट्रैक छोड़ता तो दौड़ से बाहर किया जा सके. मैराथन के दौरान धावकों पर रास्ते भर पुष्प वर्षा की जाती रही. एथलीटों को डिहाईड्रेशन से बचाने के लिए हर 5 किमी पर बूथ बनाएं गए थे. बूथों पर ग्लूकोज, नींबू-पानी की व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर मैराथन रूट पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए थे. साथ ही मैराथन के रूट पर डायवर्जन किया गया था.

(रिपोर्ट:- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज)

Also Read: वाराणसी की तर्ज पर प्रयागराज में मनायी जाएगी देव दीपावली, 5 लाख दीपों से जगमग होगा संगम

Next Article

Exit mobile version