Prayagraj: IIIT इलाहाबाद के छात्र को गूगल से 1.4 करोड़ का पैकेज, पहली बार 100% छात्रों को मिला प्लेसमेंट

Prayagraj News: ट्रिपलआईटी इलाहाबाद के एमटेक के छात्रों को पहली बार 100% कैंपस सलेक्शन मिला है. वहीं, 5 छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है. एमटेक के प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये का सर्वाधिक पैकेज दिया है.

By Prabhat Khabar | May 28, 2022 2:59 PM

Prayagraj News: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद के एमटेक छात्रों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ट्रिपलआईटी इलाहाबाद के एमटेक के छात्रों को पहली बार 100% कैंपस सलेक्शन मिला है. वहीं, 5 छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है. एमटेक के प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल ने 1 करोड़ 40 लाख रुपये का सर्वाधिक पैकेज दिया है. जबकि एमटेक के ही छात्र प्रशांत को अमेजन ने 1.25 करोड़ का पैकेज ऑफर दिया है. वहीं बीटेक के औपलक मित्तल व अनुराग मकाडे को अमेज़न ने 1.25 करोड़ का ऑफ़र दिया है. जबकि, बीटेक के ही छात्र अखिल सिंह को रूब्रिक ने 1.2 करोड़ का पैकेज दिया है.

बीटेक के 48% छात्रों को बड़ी कंपनियों ने दिए ऑफर

IIIT के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विनीत तिवारी ने मीडिया को बताया कि बीटेक से 328 छात्रों के लिए अगस्त 2021 में प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इनमें से 48 % छात्रों को गूगल, फेसबुक, एप्पल , अमेज़न, नेटफ्लिक्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने नौकरी के लिए ऑफर दिया है. वहीं, एमटेक के 161 छात्र प्लेसमेंट के लिए बैठे थे. इनमे से 93.75% छात्रों को कैंप सलेक्सन मिला है. 47.8% छात्रों को 15 लाख से अधिक का पैकेज मिला है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी का मिशन वाराणसी, बीते 8 बरसों में देखते ही देखते बदल गई काशी की काया

जबकि 250 छात्रों को प्रति वर्ष 20 लाख से अधिक के पैकेज के साथ नौकरी मिली. गूगल, अमेजॉन, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी द्वारा छात्रों को मिला यह पैकेज पिछले साल की तुलना में 40% अधिक है. वहीं, ट्रिपलआईटी के एमबीए के छात्रों को इस वर्ष 75 फ़ीसदी प्लेसमेंट मिला है. यह ऑफर एयरटेल, जिओ, इंपैक्ट, एडलवाइज जैसी दिग्गज कंपनियों ने दिया है. एमबीए के छात्रों को अधिकतम 35 लाख का ऑफर मिला है.

Next Article

Exit mobile version