Prayagraj News: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का प्रयागराज दौरा अचानक रद्द, जानें वजह

यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का प्रयागराज दौरा अचानक रद्द हो गया है. निजी सचिव ने फोन कर जिला सूचना अधिकारी को यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar | December 8, 2021 7:27 PM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को आज प्रयागराज पहुंचना था. यहां उन्हें हंडिया पीजी कॉलेज एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचना था. इसके बाद माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उन्हें बैठक करनी थी. इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और जनसभा भी होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनके प्रयागराज दौरे को टाल दिया गया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रयागराज दौरे के रद्द होने की सूचना उनके निजी सचिव राजेश कुमार ने दी. उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को फोन करके डॉ. दिनेश शर्मा को अपरिहार्य कारणों से प्रयागराज नहीं आने की जानकारी दी गई. इस संबंध में जिला सूचना अधिकारी इंद्रमणि पांडेय ने बताया कि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के पीए का फोन आया था. उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों से वह प्रयागराज नहीं आ पा रहे है. उनका दौरा रद्द किया जाता है.

Also Read: Magh Mela 2022: प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियां तेज, इस बार वैक्सीनेटेड लोगों को ही मिलेगी सुविधा पर्ची

बता दें, डॉ. दिनेश शर्मा आज वाराणसी और जौनपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इसके बाद जौनपुर जनपद में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति/जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों/योजनाओं की समीक्षा की.

Also Read: प्रयागराज में खेतों की चल रही थी जुताई, जमीन के अंदर से निकले बेशकीमती सिक्के, मची लूट

डिप्टी सीएम ने जौनपुर जनपद की शाहगंज विधानसभा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया. साथ ही लाभार्थी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर विशाल सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल रहा है. जल्द ही बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी. आज यूपी गुंडे और माफियाओं से मुक्त है.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब से पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी सत्ता में आई है तब से उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में सड़क, पीएम आवास, शौचालय, फ्री में राशन और गरीबों को तेल उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्र की योजनाएं बेहतर ढंग से यूपी में लांच हुई.

Also Read: Prayagraj News: ‘पिता और भाई से जान का खतरा, सुरक्षा दें’, लड़की की याचिका पर हाईकोर्ट ने SSP को दिए निर्देश

(रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज)

Next Article

Exit mobile version