अखिलेश यादव मुरादाबाद में बोले ‘आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे, प्रशासन के लोग बीजेपी के एजेंट’

समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुरादाबाद दौरे में बीजेपी को निशाने पर रखा. उसनके साथ सपा नेता आजम खान भी थे. अखिलेश ने अधिकारियों पर बीजेपी का सदस्य बनकर काम करने का आरोप लगाया है.

By Amit Yadav | February 4, 2023 5:33 PM

Moradabad News: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को मुरादाबाद में थे. प्लेन लैंड करने की अनुमति न मिलने के कारण वह बरेली से मुरादाबाद सड़क के रास्ते पहुंचे. वहां उन्होंने पूर्व मंत्री आजम खान के साथ प्रेस कांफ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर हमले किये. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ सरकार ने झूठे मुकदमे लिखवाये हैं. प्रशासन के लोग बीजेपी के एजेंट बने हुये हैं.

बीजेपी के सरकार में अन्याय चरम पर

अखिलेश यादव ने रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है, अन्याय चरम पर है. लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. बीजेपी सरकार में न्याय व्यवस्था बिगड़ी है. सपा के लोगों पर झूठे केस लिखे गए. कानून 2 के लिए अलग-अलग नहीं हो सकता है. लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. प्रशासन के लोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता की भूमिका में होंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? भाजपा ने यह जो नई परंपरा शुरू की है, लोकतंत्र के लिए खतरा है.

Also Read: Gorakhpur News: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की गुंडई, दवा की जानकारी लेने पर दिव्यांग को कर दिया लहूलुहान
प्रशासन के लोग बीजेपी के एजेंट

लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. प्रशासन के लोग भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. पुलिस के अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता की भूमिका में होंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? भाजपा ने यह जो नई परंपरा शुरू की है, लोकतंत्र के लिए खतरा है.

कन्नौज की घटना पर उठाया सवाल

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कन्नौज में एक घटना हुई लेकिन न्याय नहीं मिल सका. अधिकारी समय से कार्रवाई कर देते तो पीड़ित को न्याय मिल सकता था. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के पूर्व प्रत्याशी रहे नेता को पुलिस ने उठा लिया है. मैं अधिकारी को फोन कर रहा हूं लेकिन, अभी तक फोन नहीं उठा है. लोकतंत्र में यह सब ठीक नहीं है. अफसरों को जनता के हितों के लिए काम करना चाहिए न्याय करना चाहिए.

केंद्र सरकार का विदाई बजट: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का विदाई का बजट है. जनता ने मन बना लिया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता अन्याय का जवाब देगी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान मुरादाबाद मंडल की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी का साथ दिया है. यह हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मैनपुरी लोकसभा चुनाव में भी अधिकारियों ने सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी को चुनाव हराने की साजिश रच रही थी. वहां की जनता ने उसे फेल कर दिया.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोहम्मद आजम खां साहब पर झूठे मुकदमे लगाकर परेशान किया गया है. लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक परिवार के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ है, जितना भाजपा सरकार ने मोहम्मद आजम खां साहब के साथ किया है. भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत प्रयोग कर रही है. लोकतंत्र में अपने विरोधियों को फर्जी ढंग से कभी नहीं फंसाया गया था.

Next Article

Exit mobile version