Agra News: बीजेपी कार्यकर्ता ने तनाव के चलते खुद को मारी दो गोली, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता करीब 3 महीने से अवसाद में चल रहा था. इसके चलते भाजपा कार्यकर्ता ने यह कदम उठाया. हालांकि, इलाज के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता की हालत स्थिर है. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई.

By Prabhat Khabar | August 5, 2022 8:08 PM

Agra News: ताजनगरी में एक भाजपा कार्यकर्ता ने अवसाद में आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद घायल कार्यकर्ता को दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता करीब 3 महीने से अवसाद में चल रहा था. इसके चलते भाजपा कार्यकर्ता ने यह कदम उठाया. हालांकि, इलाज के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता की हालत स्थिर है. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जगदीशपुर क्षेत्र के नगला अजीता निवासी बीजेपी कार्यकर्ता गौरव पथिक ने दोपहर में मामा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को दो गोली मार ली जिससे गौरव बुरी तरह से घायल हो गया. परिजनों ने गौरव को गंभीर स्थिति में दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर गौरव का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के बाद गौरव के सिर से गोलियां निकाल दी गई. जिससे गौरव की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

गौरव के भाई संभव शर्मा का कहना है कि गौरव गुरुवार की शाम को सिविल लाइन हरिपर्वत में रहने वाले मामा नरेश शर्मा के घर पर चला गया था. दिन में गौरव और अन्य लोग बातचीत कर रहे थे जिसके थोड़ी देर बाद वह कमरे में चला गया. और अपने मामा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद के सिर में दो गोली मार ली. गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने गौरव को लहूलुहान स्थिति में देखा. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

गौरव के भाई संभव शर्मा ने बताया कि गौरव बीजेपी कार्यकर्ता है और कुछ समय पहले उसे साजिश के तहत गांजा रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया था. 10 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया है. जिसके बाद से वह तनाव में चल रहा था और तनाव के चलते ही गौरव ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Next Article

Exit mobile version